ETV Bharat / city

भाजपा पर बरसे कमलनाथ, प्रहलाद पटेल की बहू के आरोपों से लेकर गायों की मौत पर क्या-क्या बोले पूर्व सीएम, जानिए... - Kamal Nath targeted Prahlad Singh Patel and BJP government

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमपी की गौशालाएं बदहाली के दौर से गुजर रही हैं, जबकि केंद्रीय बजट किसान विरोधी है.

kamalnath targeted Prahlad Patel
छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 1:08 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और नौजवानों के लिए केवल बयानबाजी करती है. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है. केंद्रीय सरकार के बजट पर उन्होंने कहा की यह बजट किसान विरोधी है, भाजपा ने हमेशा किसानों के हित के खिलाफ ही फैसले लिए हैं.

छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने सरकार को घेरा

गौशालाओं की हालत बदहाल, भूख से मर रही हैं गायें

राज्य में गौशालाें की बदहाली पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के दौरान प्रदेश में गायों की सेवा के लिए ऐतिहासिक गौशालाएं बनाई गईं, जो भाजपा सरकार ने 15 साल में भी नहीं बनाई होंगी. अब यह आलम है कि गौमाताओं को खाना नहीं मिल रहा है, गौशालाओं में व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं हैं. घास और भूसे के लिए पैसा तक नहीं मिल रहे हैं. ठंड और भूख की वजह से उनकी मौतें हो रही हैं.

भाजपा आजीवन सहयोग निधि के जरिए जुटायेगी अब तक का सबसे बड़ा चंदा, जानिए कितना रखा है लक्ष्य और कब से होगी शुरूआत

प्रहलाद पटेल पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर उनकी बहू द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार से हर कोई प्रताड़ित है, फिर चाहे वह बहू हो या आम व्यक्ति. कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरसिंहपुर के विधायक जालम सिंह पटेल की बहू नीतू पटेल ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी और एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

(Kamal Nath targeted Prahlad Singh Patel) (Kamal Nath targeted Prahlad Singh Patel and BJP government)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और नौजवानों के लिए केवल बयानबाजी करती है. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है. केंद्रीय सरकार के बजट पर उन्होंने कहा की यह बजट किसान विरोधी है, भाजपा ने हमेशा किसानों के हित के खिलाफ ही फैसले लिए हैं.

छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने सरकार को घेरा

गौशालाओं की हालत बदहाल, भूख से मर रही हैं गायें

राज्य में गौशालाें की बदहाली पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के दौरान प्रदेश में गायों की सेवा के लिए ऐतिहासिक गौशालाएं बनाई गईं, जो भाजपा सरकार ने 15 साल में भी नहीं बनाई होंगी. अब यह आलम है कि गौमाताओं को खाना नहीं मिल रहा है, गौशालाओं में व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं हैं. घास और भूसे के लिए पैसा तक नहीं मिल रहे हैं. ठंड और भूख की वजह से उनकी मौतें हो रही हैं.

भाजपा आजीवन सहयोग निधि के जरिए जुटायेगी अब तक का सबसे बड़ा चंदा, जानिए कितना रखा है लक्ष्य और कब से होगी शुरूआत

प्रहलाद पटेल पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर उनकी बहू द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार से हर कोई प्रताड़ित है, फिर चाहे वह बहू हो या आम व्यक्ति. कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरसिंहपुर के विधायक जालम सिंह पटेल की बहू नीतू पटेल ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी और एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

(Kamal Nath targeted Prahlad Singh Patel) (Kamal Nath targeted Prahlad Singh Patel and BJP government)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.