छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह छिंदवाड़ा पहुंचे. इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री को स्वागत किया. इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से मंत्री सीधे पेंच टाइगर रिजर्व के लिए रवाना हुए, जहां वो 3 जनवरी तक रहेंगे.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि बफर में सफर, नाइट सफारी, हॉट एयर बैलून जैसी चीजों को पेंच टाइगर रिजर्व में शुरू करने के लिए सोच रहे हैं, जिसको लेकर वह 5 दिनों तक पेंच टाइगर रिजर्व में रहेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के हर मुमकिन प्रयास किए जाएंगे.
वन विभाग में कर्मचारियों को दी सौगात
वन मंत्री ने बताया कि जो कर्मचारी और मजदूर लगातार वनों की रक्षा और सेवा करते हैं और काम करते हैं उनके लिए पार्क-डे की शुरुआत की जा रही है. नए साल में 1 दिन उन कर्मचारियों को गाड़ी में बैठ कर घुमाया जाएगा. होटल उनके लिए फ्री रहेंगे.
कुंवर विजय शाह वन मंत्री ने बताया कि 1 तारीख को नितिन गडकरी पेंच टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. वहीं 2 या 3 तारीख को पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी आ रहे हैं
मंत्री कुंवर विजय शाह बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व में हॉट एयर बैलून को लेकर कंपनियों को पदाधिकारियों को बुलाया गया है. जिसके द्वारा किस प्रकार हॉट एयर बैलून की सुविधा चालू की जा सकती है और क्या संभावनाएं हैं. इन सभी को लेकर चर्चा की जाएगी.