ETV Bharat / city

Chhindwara latest news: साइकिल के इंतजार में छिंदवाड़ा की छात्राएं, सरकारी स्कूलों में दो साल से नहीं हुआ है वितरण - छिंदवाड़ा के सरकारी स्कूलों में नई साइकिल वितरण पर रोक

छिंदवाड़ा के सरकारी स्कूलों में नई साइकिल वितरण पर रोक लगी हुई है और इसका का कारण फंड नहीं मिलने को बताया जा रहा है. ऐसे में लंबी दूरी से आने वाली छात्राओं के पास साइकिल नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल आने में परेशानी हो रही है. (Chhindwara latest news)

Cycle distribution on hold in Chhindwara girls in government schools waiting for cycle from two years
साइकिल के इंतजार में छिंदवाड़ा की छात्राएं
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:54 AM IST

छिंदवाड़ा। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छठवीं और कक्षा नौवीं की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया जाता है, लेकिन पिछले दो साल से छिंदवाड़ा के सरकारी स्कूलों में नई साइकिल वितरण पर रोक लगी है. फंड नहीं आने का कारण बताकर साइकिल वितरित नहीं हो रहा है. (Cycle distribution on hold in Chhindwara)

साइकिल के इंतजार में छिंदवाड़ा की छात्राएं
कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर स्कूल शुरू कर दिए गए हैं ऐसे में लंबी दूरी से आने वाली छात्राओं के पास साइकिल नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल आने में परेशानी हो रही है. छठवीं और नवमीं की पात्र छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से स्कूल जाने की के लिए साइकिल वितरण की जाती है, लेकिन दो सालों से ऐसी बेटियों को साइकिल नहीं मिली है. (Girls in government schools waiting for cycle)

दो साल से नहीं आया बजट
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरगढ़े से बात की. उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 2 सालों से बजट भी नहीं आया है और ना ही सरकार से कोई आदेश आए हैं हालाकि उन्होंने बताया कि ऐसी छात्रा जो पांचवी पास होने के बाद छठवीं क्लास में स्कूल में एडमिशन लेती है लेकिन इनके गांव में मिडिल स्कूल नहीं होने की स्थिति में सरकार उन्हें अपनी ओर से फ्री में साइकिल दी जाती है अभी तक ऐसी कोई आदेश नहीं आए हैं।
आपके बच्चे के लिए कितनी खतरनाक है कोरोना की तीसरी लहर, जानिए देश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ से

जिले में मिडिल स्कूल की 6000 से ज्यादा छात्राएं
पिछले 2 साल से छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिला शिक्षा केंद्र की अनुसार साल 2019-20 तक़रीबन 6 हजार 566 पात्र कक्षा छठवीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण हुआ था इसके बाद से पिछले दो सत्र से साइकिल वितरण को लेकर इनके पास कोई आदेश नहीं आए हैं इसी प्रकार कक्षा नौवीं के लिए तकरीबन 10 हजार 500 से ज्यादा पात्रों को साइकिल वितरित साल 2019- 20 की की गई थी।

(Chhindwara latest news)

छिंदवाड़ा। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छठवीं और कक्षा नौवीं की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया जाता है, लेकिन पिछले दो साल से छिंदवाड़ा के सरकारी स्कूलों में नई साइकिल वितरण पर रोक लगी है. फंड नहीं आने का कारण बताकर साइकिल वितरित नहीं हो रहा है. (Cycle distribution on hold in Chhindwara)

साइकिल के इंतजार में छिंदवाड़ा की छात्राएं
कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर स्कूल शुरू कर दिए गए हैं ऐसे में लंबी दूरी से आने वाली छात्राओं के पास साइकिल नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल आने में परेशानी हो रही है. छठवीं और नवमीं की पात्र छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से स्कूल जाने की के लिए साइकिल वितरण की जाती है, लेकिन दो सालों से ऐसी बेटियों को साइकिल नहीं मिली है. (Girls in government schools waiting for cycle)

दो साल से नहीं आया बजट
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरगढ़े से बात की. उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 2 सालों से बजट भी नहीं आया है और ना ही सरकार से कोई आदेश आए हैं हालाकि उन्होंने बताया कि ऐसी छात्रा जो पांचवी पास होने के बाद छठवीं क्लास में स्कूल में एडमिशन लेती है लेकिन इनके गांव में मिडिल स्कूल नहीं होने की स्थिति में सरकार उन्हें अपनी ओर से फ्री में साइकिल दी जाती है अभी तक ऐसी कोई आदेश नहीं आए हैं।
आपके बच्चे के लिए कितनी खतरनाक है कोरोना की तीसरी लहर, जानिए देश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ से

जिले में मिडिल स्कूल की 6000 से ज्यादा छात्राएं
पिछले 2 साल से छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिला शिक्षा केंद्र की अनुसार साल 2019-20 तक़रीबन 6 हजार 566 पात्र कक्षा छठवीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण हुआ था इसके बाद से पिछले दो सत्र से साइकिल वितरण को लेकर इनके पास कोई आदेश नहीं आए हैं इसी प्रकार कक्षा नौवीं के लिए तकरीबन 10 हजार 500 से ज्यादा पात्रों को साइकिल वितरित साल 2019- 20 की की गई थी।

(Chhindwara latest news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.