छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम में भाजपा से कब्जा छीनते हुए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने शानदार जीत दर्ज की है. इस बार कांग्रेस के युवा प्रत्याशी विक्रम आहाके ने जीत दर्ज की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विक्रम आहाके ने कहा कि, मैंने पहले कहा था कि नगर निगम की सरकार दफ्तर से नहीं बल्कि वार्ड से चलेगी. कांग्रेस के विक्रम आहाके ने बीजेपी प्रत्याशी को 3786 मतों से हराया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस की शानदार जीत, विक्रम आहाके बने महापौर - छिंदवाड़ा नगर निगम में विक्रम आहाके बने महापौर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में गढ़ में इस बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विक्रम आहाके ने बीजेपी प्रत्याशी को 3 हजार सात सौ वोटों से हराया है.
![पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस की शानदार जीत, विक्रम आहाके बने महापौर Brilliant victory of Congress candidate in Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15849130-thumbnail-3x2-mm.jpg?imwidth=3840)
छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशी की शानदार जीत
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम में भाजपा से कब्जा छीनते हुए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने शानदार जीत दर्ज की है. इस बार कांग्रेस के युवा प्रत्याशी विक्रम आहाके ने जीत दर्ज की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विक्रम आहाके ने कहा कि, मैंने पहले कहा था कि नगर निगम की सरकार दफ्तर से नहीं बल्कि वार्ड से चलेगी. कांग्रेस के विक्रम आहाके ने बीजेपी प्रत्याशी को 3786 मतों से हराया.
विक्रम आहाके बने महापौर
विक्रम आहाके बने महापौर
Last Updated : Jul 19, 2022, 12:43 PM IST
TAGGED:
chhindwara news MP