छिंदवाड़ा। वैक्सीनेशन की लेटलतीफी को लेकर अमरवाड़ा कांग्रेस कमेटी एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई है. इस दौरान कमेटी ने एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार वैक्सीनेशन को लेकर लगातार तारीख आगे बढ़ा रही है. वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. मध्य प्रदेश के पास कोई वैक्सीनेशन प्लान या करोना के लिए कर कोई प्लान नहीं है. युवाओं में भारी आक्रोश है.
डोज के अंतर को बढ़ाया
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पहला डोज लगने के बाद 28 दिन में दूसरा रोज लगाया जाता था, लेकिन उसे पहले 42 और अब 84 दिन कर दिया गया है. दूसरा डोज लगाने की तारीख पर तारीख बढ़ाई जा रही है, लेकिन लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, ज्ञापन सौंपा
चौरसिया ने कहा कि 18 प्लस के सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन करना पड़ रहा है. फिर स्लॉट बुक हो रहे हैं, जोकि जल्द ही फुल हो जा रहे हैं. प्रतिदिन सिर्फ कुछ लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य को बढ़ाया जाए. तब जाकर सभी लोगों को वैक्सीन लग पाएगी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष डेहरिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश साहू, भूपेंद्र पटेल, अनुभव परिहार, अभय चौरसिया, विमल बस्तवार सहित कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित रहे