छिंदवाड़ा। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, जब तक गांधी परिवार कांग्रेस से जुड़ा है तब तक ही कांग्रेस एकजुट रह सकती है. एक बार फिर से कांग्रेस देश में कड़ी मेहनत करेगी और फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी.(Congress National Secretary C P Mittal exclusive interview)
सवाल: कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश में 2023 के चुनाव की शुरुआत कर दी है. क्या चुनौतियां होंगी?
जवाब: मेरा मानना है कि, जिस दिन से चुनाव खत्म होते हैं उसी दिन से चुनाव की तैयारी शुरू कर देते हैं और कांग्रेस पार्टी लगातार काम कर रही है. अभी 18 महीने मध्य प्रदेश के चुनाव में बाकी हैं और हम लगातार जन जागरण अभियान, घर चलो घर-घर चलो अभियान में रैलियों के जरिए प्रदेश की जनता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि, भाजपा सरकार ने जनता के साथ कैसे छलावा किया है.
सवाल: देश में लगातार कांग्रेस की हालत खस्ता होती जा रही है एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की बात हो रही है. आप क्या मानते हैं?
जवाब: जब तक कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार रहेगा, तब तक ही देश में कांग्रेस एकजुट रह सकती है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी हो या प्रियंका गांधी यह सब कांग्रेस के सर्वमान्य नेता हैं, इसलिए कांग्रेस को एकजुट रखने के लिए गांधी परिवार का नेतृत्व जरूरी है.
Face To Face: चार राज्यों में मिली हार का सच बता रहे कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह, जानें
सवाल: पांच राज्यों में कांग्रेस की हालात देखकर ऐसा नहीं लगता कि पार्टी जनता तक मुद्दे नहीं पहुंचा पा रही?
जवाब: मुद्दे जनता तक नहीं पहुंचाने में अहम योगदान मीडिया का है. हर तरफ मीडिया सरकार की तारीफों के पुल बांध रही है, जबकि सरकार की नाकामियों नहीं दिखा रही है. हम लगातार आवाज उठाते हैं पर हमारी आवाज मीडिया के द्वारा दवा दी जाती है.
सवाल: ओल्ड पेंशन स्कीम राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार लागू कर चुकी है. मध्यप्रदेश में क्या रणनीति होगी?
जवाब: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्रियों ने कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में निर्णय लेते हुए पुरानी पेंशन लागू कर दी है. मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस लगातार कर्मचारियों के हित के लिए आवाज उठा रही है, अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. इसके पहले कांग्रेस की भाजपा सरकार से कर्मचारियों के हित में लड़ाई जारी रहेगी.