छिंदवाड़ा । दोस्तों के साथ फिल्मी स्टाइल में शराब पीना एक युवक क महंगा पड़ गया. युवक ने दोस्तों के साथ 10 गिलास देशी शराब पीने की शर्त लगाई. यह चैलेंज उस पर इस कदर भारी पड़ा कि देखते ही देखते उसकी तबीयत बिगड़ गई. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
chhindwara liquor news
एक के बाद एक 10 गिलास : मामला खमारपानी के टेमनी का है. यहां रहने वाले रतन भलावी के दोस्तों ने 10 गिलास देशी शराब पीने का चैलेंज किया था. रतन भलावी ने दोस्ती में यह चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया, और एक के बाद एक लगातार 10 गिलास शराब पी डाली. इसके बाद धीरे-धीरे हालत बिगड़ने लगी. रतन के मुंह से झाग निकलने लगा. उल्टियां होने लगी. हालत बिगड़ते देख अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है.
शर्त जीतने के लिए 10 गिलास शराब : परिजनों के मुताबिक दोस्तों के साथ गांव में ही महफिल जमी थी. रतन अपने दोस्तों से शर्त जीतने के लिए इतनी शराब पी थी. जानकारी लगते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है.