ETV Bharat / city

महंगी पड़ गई शर्त, 10 गिलास शराब पीते ही युवक के मुंह से निकलने लगा झाग, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती - crime news in chhindwada

छिंदवाड़ा में एक युवक ने दोस्तों के साथ 10 गिलास देशी शराब पीने की शर्त लगाकर फिल्मी स्टाइल में एक के बाद 10 गिलास शराब पीता गया. जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी. मुंह से झाग निकलने लगा. उल्टियां होने लगी. हालत बिगड़ते देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

Chhindwara youth drink 10 glasses of desi liquor
दोस्तों के साथ फिल्मी स्टाइल में शराब पीना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 5:24 PM IST

छिंदवाड़ा । दोस्तों के साथ फिल्मी स्टाइल में शराब पीना एक युवक क महंगा पड़ गया. युवक ने दोस्तों के साथ 10 गिलास देशी शराब पीने की शर्त लगाई. यह चैलेंज उस पर इस कदर भारी पड़ा कि देखते ही देखते उसकी तबीयत बिगड़ गई. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

chhindwara liquor news

एक के बाद एक 10 गिलास : मामला खमारपानी के टेमनी का है. यहां रहने वाले रतन भलावी के दोस्तों ने 10 गिलास देशी शराब पीने का चैलेंज किया था. रतन भलावी ने दोस्ती में यह चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया, और एक के बाद एक लगातार 10 गिलास शराब पी डाली. इसके बाद धीरे-धीरे हालत बिगड़ने लगी. रतन के मुंह से झाग निकलने लगा. उल्टियां होने लगी. हालत बिगड़ते देख अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है.
शर्त जीतने के लिए 10 गिलास शराब : परिजनों के मुताबिक दोस्तों के साथ गांव में ही महफिल जमी थी. रतन अपने दोस्तों से शर्त जीतने के लिए इतनी शराब पी थी. जानकारी लगते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है.

छिंदवाड़ा । दोस्तों के साथ फिल्मी स्टाइल में शराब पीना एक युवक क महंगा पड़ गया. युवक ने दोस्तों के साथ 10 गिलास देशी शराब पीने की शर्त लगाई. यह चैलेंज उस पर इस कदर भारी पड़ा कि देखते ही देखते उसकी तबीयत बिगड़ गई. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

chhindwara liquor news

एक के बाद एक 10 गिलास : मामला खमारपानी के टेमनी का है. यहां रहने वाले रतन भलावी के दोस्तों ने 10 गिलास देशी शराब पीने का चैलेंज किया था. रतन भलावी ने दोस्ती में यह चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया, और एक के बाद एक लगातार 10 गिलास शराब पी डाली. इसके बाद धीरे-धीरे हालत बिगड़ने लगी. रतन के मुंह से झाग निकलने लगा. उल्टियां होने लगी. हालत बिगड़ते देख अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है.
शर्त जीतने के लिए 10 गिलास शराब : परिजनों के मुताबिक दोस्तों के साथ गांव में ही महफिल जमी थी. रतन अपने दोस्तों से शर्त जीतने के लिए इतनी शराब पी थी. जानकारी लगते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है.

Last Updated : Apr 5, 2022, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.