छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से स्वाइन फ्लू के लगातार मामले सामने आ रहें हैं. पांढुर्ना में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने से लोगों में दहशत फैल गई है. यहां स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई है. महिला की उम्र 42 वर्ष है और वह पांढुर्णा की रहने वाली है, जिसका नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. (Chhindwara Women Death)
नागपुर में चल रहा था महिला का इलाज: महिला की हालत गंभीर होने के कारण मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई. नागपुर के अन्य अस्पतालों में भी पांढुर्णा निवासी स्वाइन फ्लू के 2 संदेहियों का इलाज चल रहा है. कुछ समय पहले महिला को सांस में तकलीफ होने के कारण शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन जांच में महिला को स्वाइन फ्लू की आशंका होने से उसे नागपुर रेफर किया गया था. वहां भी महिला की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया और मंगलवार को उसकी मौत हो गई. लगातार 3 मरीज मिलने के बाद से स्वाइन फ्लू को लेकर लोगों में दहशत बढ़ गई है. (swine flu in Madhya Pradesh)
दहशत में लोग: BMO नरेश गोन्नाडे ने बताया कि पांढुर्णा क्षेत्र महाराष्ट्र से लगा हुआ है, इस वजह से यहां कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू वायरस भी पैर पसार रहा है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी दस्तावेज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसके लक्षण के आधार पर नागपुर के डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की है. (Chhindwara Women Died of Swine Flu)