छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग NH 47 पर आज ट्रक और कार में बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, ये टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर चार लोगों की मौत हो गई. घटना में एक बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Chhindwara Road Accident
![truck car collision in Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16266160_accide-2.jpg)
अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहा था परिवार: मामला नागपुर-भोपाल मार्ग का है, जहां एक अंतिम संस्कार में शामिल होने भोपाल से छिंदवाड़ा के पांढुर्णा आ रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मारी, जिसके बाद मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक बच्ची की हालात गंभीर है, जिसे इलाज के लिए पांढुर्णा सिविल अस्पताल रैफर किया गया है.
अपडेट जारी....
![Chhindwara Accident News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16266160_accide-1.jpg)