ETV Bharat / city

Chhindwara: दिव्यांग पति को ट्राइसाइकिल दिलाने के लिए दर-दर भटक रही महिला, कलेक्ट्रेट में भी नहीं हुई सुनवाई - chhindwara Divyang waiting for tricycle

प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ घर घर पहुंचाने के दावे किए जाने के बाद दिव्यांगों में आशा की उम्मीद जगी थी कि उन्हें बहुत जल्द ही ट्राइसाइकिल मिल जाएगी, लेकिन योजना खटाई में पड़ गई. तामिया के पांडू पिपरिया की रहने वाली एक महिला अपने दिव्यांग पति के लिए ट्राइसाइकिल और पेंशन की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची, यहां जब कोई नहीं मिला तो मायूस होकर वापस लौट गई. (Divyang wandering waiting for tricycle) (MP government schemes Benefits) (chhindwara Divyang waiting for tricycle) (Chhindwara Collectorate Hearing not being held)

Divyang wandering waiting for tricycle
ट्राइसाइकिल के इंतजार में भटक रहा दिव्यांग
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 7:44 AM IST

छिंदवाड़ा। पांडू पिपरिया गांव में रहने वाली पूनम अपने पति के दिव्यांग हो जाने के बाद भीख मांग कर परिवार का गुजर-बसर करती है, कई दिनों से वह अपने पति के लिए ट्राइसाइकिल की मांग कर रही है. दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होने के बाद भी ट्राइसाइकिल नहीं मिलने पर कलेक्टर कार्यालय पहुंची, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला तो आखिरकार मायूस होकर वापस लौट गई.(Divyang wandering waiting for tricycle) (MP government schemes Benefits)

कलेक्टर कार्यालय में नहीं हो रही सुनवाई: स्वास्थ्य विभाग से 60 फीसदी से भी अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होने के बाद अभी तक ट्राइसाइकिल नहीं मिली, ना ही पेंशन प्रकरण स्वीकृत हो सके हैं. काफी दिनों से महिला इधर-उधर भटकने के बाद जब स्थानीय प्रशासन अनसुना करता रहा, सुनवाई नहीं होने के बाद महिला अपने दिव्यांग पति को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां कलेक्टर कार्यालय में दिनभर महिला अपने पति को लेकर इधर-उधर घूमती रही, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. ट्राइ साइकिल

छह महीने भी नहीं चलीं दिव्यांगों को वितरित की गईं ट्राइसाइकिल, अब सर्विस सेंटर न होने से परेशान

भोजन की मजबूरी: कम पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण महिला सरकारी कामकाज नहीं कर पाती. दूसरी सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि, अगर वह दिन में नहीं मांगती तो घर में भूखे रहने की नौबत आ जाती है, इसलिए मजबूरी में वह कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाती. परेशान महिला ने बताया कि, जब वह तामिया में अधिकारियों के पास जाती है तो अधिकारी उसका फार्म भरने की बात कहकर बात को टाल देते हैं, गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय पहुंची लेकिन यहां से भी खाली हाथ ही लौटना पड़ा."(Divyang wandering waiting for tricycle) (MP government schemes Benefits) (chhindwara Divyang waiting for tricycle) (Chhindwara Collectorate Hearing not being held)

छिंदवाड़ा। पांडू पिपरिया गांव में रहने वाली पूनम अपने पति के दिव्यांग हो जाने के बाद भीख मांग कर परिवार का गुजर-बसर करती है, कई दिनों से वह अपने पति के लिए ट्राइसाइकिल की मांग कर रही है. दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होने के बाद भी ट्राइसाइकिल नहीं मिलने पर कलेक्टर कार्यालय पहुंची, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला तो आखिरकार मायूस होकर वापस लौट गई.(Divyang wandering waiting for tricycle) (MP government schemes Benefits)

कलेक्टर कार्यालय में नहीं हो रही सुनवाई: स्वास्थ्य विभाग से 60 फीसदी से भी अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होने के बाद अभी तक ट्राइसाइकिल नहीं मिली, ना ही पेंशन प्रकरण स्वीकृत हो सके हैं. काफी दिनों से महिला इधर-उधर भटकने के बाद जब स्थानीय प्रशासन अनसुना करता रहा, सुनवाई नहीं होने के बाद महिला अपने दिव्यांग पति को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां कलेक्टर कार्यालय में दिनभर महिला अपने पति को लेकर इधर-उधर घूमती रही, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. ट्राइ साइकिल

छह महीने भी नहीं चलीं दिव्यांगों को वितरित की गईं ट्राइसाइकिल, अब सर्विस सेंटर न होने से परेशान

भोजन की मजबूरी: कम पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण महिला सरकारी कामकाज नहीं कर पाती. दूसरी सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि, अगर वह दिन में नहीं मांगती तो घर में भूखे रहने की नौबत आ जाती है, इसलिए मजबूरी में वह कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाती. परेशान महिला ने बताया कि, जब वह तामिया में अधिकारियों के पास जाती है तो अधिकारी उसका फार्म भरने की बात कहकर बात को टाल देते हैं, गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय पहुंची लेकिन यहां से भी खाली हाथ ही लौटना पड़ा."(Divyang wandering waiting for tricycle) (MP government schemes Benefits) (chhindwara Divyang waiting for tricycle) (Chhindwara Collectorate Hearing not being held)

Last Updated : Oct 8, 2022, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.