ETV Bharat / city

Chhindwara News: कर्नल बनकर घूम रहा था सेना का जवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Chhindwara News

छिन्दवाड़ा में आर्मी का एक जवान रौब दिखाने के लिए बुलेट पर अपने एक साथी के साथ फर्जी कर्नल बनकर घूम रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर IPC की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया है. युवक सेना में बतौर सिपाही के रूप में वर्तमान में असम में पदस्थ है और अवकाश पर अपने घर आया था. Chhindwara Army soldier , Chhindwara Army soldier, MP police has arrested, Chhindwara News, soldier was roaming as a colonel

Chhindwara News
छिन्दवाड़ा कर्नल बनकर घूम रहा था सेना का जवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:31 AM IST

छिन्दवाड़ा। आर्मी में बतौर सिपाही के रुप में पदस्थ युवक का कर्नल बनकर घूमना महंगा पड़ गया. शहर की गलियों में घूम रहे फर्जी कर्नल को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर सीएसपी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि बुधवार के दिन सूचना मिली कि आर्मी के कर्नल अपनी बुलेट पर अपने एक साथी के साथ घूम रहे है, पुलिस को शक हुआ तो सूचना पाकर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने ले गई. पूछताछ में पता चला कि जवान राकेश यादव जमुनिया जेठू का रहने वाला है जो सेना में बतौर सिपाही के रूप में वर्तमान में असम में पदस्थ है. और अवकाश पर अपने घर आया था. (Chhindwara News) (soldier was roaming as a colonel)

छिन्दवाड़ा में कर्नल बनकर घूम रहा था सेना का जवान

कर्नल की वर्दी में दिखा रहा था रौब: जब राकेश से कर्नल की वर्दी पहनने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वो बड़ा पद पाना चाहता था, लेकिन सिपाही बन गया. ऐसे में बीते दिन अवकाश पर आया तो सोचा कि वर्दी पहनकर कर्नल बनकर घूमा जाए. लेकिन पुलिस ने उसे और उसके साथी जमुनिया निवासी विश्वजीत कोलारे को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ भादवि धारा 170 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबित आर्मी जवान कर्नल की वर्दी पहनकर गांव में रौब दिखा रहा था. उसने बकायदा गांव के ही एक व्यक्ति को अपना असिस्टेंट भी बना रखा था. (Chhindwara Army soldier) (Chhindwara Army soldier) (MP police has arrested)

छिन्दवाड़ा। आर्मी में बतौर सिपाही के रुप में पदस्थ युवक का कर्नल बनकर घूमना महंगा पड़ गया. शहर की गलियों में घूम रहे फर्जी कर्नल को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर सीएसपी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि बुधवार के दिन सूचना मिली कि आर्मी के कर्नल अपनी बुलेट पर अपने एक साथी के साथ घूम रहे है, पुलिस को शक हुआ तो सूचना पाकर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने ले गई. पूछताछ में पता चला कि जवान राकेश यादव जमुनिया जेठू का रहने वाला है जो सेना में बतौर सिपाही के रूप में वर्तमान में असम में पदस्थ है. और अवकाश पर अपने घर आया था. (Chhindwara News) (soldier was roaming as a colonel)

छिन्दवाड़ा में कर्नल बनकर घूम रहा था सेना का जवान

कर्नल की वर्दी में दिखा रहा था रौब: जब राकेश से कर्नल की वर्दी पहनने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वो बड़ा पद पाना चाहता था, लेकिन सिपाही बन गया. ऐसे में बीते दिन अवकाश पर आया तो सोचा कि वर्दी पहनकर कर्नल बनकर घूमा जाए. लेकिन पुलिस ने उसे और उसके साथी जमुनिया निवासी विश्वजीत कोलारे को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ भादवि धारा 170 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबित आर्मी जवान कर्नल की वर्दी पहनकर गांव में रौब दिखा रहा था. उसने बकायदा गांव के ही एक व्यक्ति को अपना असिस्टेंट भी बना रखा था. (Chhindwara Army soldier) (Chhindwara Army soldier) (MP police has arrested)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.