ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा में बस हादसा, 20 से ज्यादा लोग घायल, सात गंभीर; यात्री बोले- ड्राइवर की लापरवाही से हुआ एक्सीडेंट - छिंदवाड़ा बस दुर्घटना में 20 लोग घायल

छिंदवाड़ा में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे कई यात्रियों को चोट आई है. 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. (Bus accident in Chhindwara)

Bus accident in Chhindwara
छिंदवाड़ा में बस हादसा
author img

By

Published : May 14, 2022, 8:36 PM IST

छिंदवाड़ा। सिंगोड़ी के पास एक बस अनियंत्रित हो गई, जिसमें सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. हादसे में 7 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोड़ी में इलाज किया जा रहा है. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. (Chhindwara bus accident 20 people injured)

छिंदवाड़ा में बस हादसा

अस्पताल पहुंचे एसडीएम और एएसपी: बस हादसे की सूचना मिलने पर छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी और एसडीएम अतुल सिंह खुद जिला अस्पताल में घायलों का इलाज कराने पहुंचे. उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज के लिए पुख्ता व्यवस्था के निर्देश भी दिए. पुलिस ने बताया कि बस हादसा सिंगोड़ी से हिबरखेड़ी जाने वाली सड़क पर हुआ. बस में करीब 40 लोग सवार थे, जिसमें 20 लोगों को चोट आई है. (Bus accident in Chhindwara)

गुना कांड पर पुलिस प्रशासन सख्त, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, सीएम शिवराज ने कहा आरोपियों की पहचान हुई-दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

आरटीओ विभाग करेगा बस की जांच: एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जैसे ही जानकारी लगी कि यात्री बस पलट गई है, मौके पर अमरवाड़ा तहसीलदार और सिंगोड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी पहुंचे. जिला स्तर से तुरंत एंबुलेंस मौके पर पहुंचाई गई और घायलों को छिंदवाड़ा रेफर किया गया. प्रशासन के साथ आरटीओ का अमला भी मौके पर पहुंच गया है, जो जांच करेगा कि बस फिट थी या नहीं. बसों के पेपर्स से संबंधित भी जांच कराई जाएगी. एसडीएम सिंह ने कहा कि सभी मरीज खतरे से बाहर है.

परिवहन विभाग के अभियान के बाद भी हादसा: बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही परिवहन विभाग ने मुहिम चलाते हुए अनफिट बसों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए थे. इसकी लगातार जांच भी जारी है, इसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में लगातार ऐसी बसें संचालित हो रही हैं जो आरटीओ से फिट नहीं पाए जाती, जिससे हादसे होते हैं.

छिंदवाड़ा। सिंगोड़ी के पास एक बस अनियंत्रित हो गई, जिसमें सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. हादसे में 7 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोड़ी में इलाज किया जा रहा है. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. (Chhindwara bus accident 20 people injured)

छिंदवाड़ा में बस हादसा

अस्पताल पहुंचे एसडीएम और एएसपी: बस हादसे की सूचना मिलने पर छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी और एसडीएम अतुल सिंह खुद जिला अस्पताल में घायलों का इलाज कराने पहुंचे. उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज के लिए पुख्ता व्यवस्था के निर्देश भी दिए. पुलिस ने बताया कि बस हादसा सिंगोड़ी से हिबरखेड़ी जाने वाली सड़क पर हुआ. बस में करीब 40 लोग सवार थे, जिसमें 20 लोगों को चोट आई है. (Bus accident in Chhindwara)

गुना कांड पर पुलिस प्रशासन सख्त, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, सीएम शिवराज ने कहा आरोपियों की पहचान हुई-दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

आरटीओ विभाग करेगा बस की जांच: एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जैसे ही जानकारी लगी कि यात्री बस पलट गई है, मौके पर अमरवाड़ा तहसीलदार और सिंगोड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी पहुंचे. जिला स्तर से तुरंत एंबुलेंस मौके पर पहुंचाई गई और घायलों को छिंदवाड़ा रेफर किया गया. प्रशासन के साथ आरटीओ का अमला भी मौके पर पहुंच गया है, जो जांच करेगा कि बस फिट थी या नहीं. बसों के पेपर्स से संबंधित भी जांच कराई जाएगी. एसडीएम सिंह ने कहा कि सभी मरीज खतरे से बाहर है.

परिवहन विभाग के अभियान के बाद भी हादसा: बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही परिवहन विभाग ने मुहिम चलाते हुए अनफिट बसों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए थे. इसकी लगातार जांच भी जारी है, इसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में लगातार ऐसी बसें संचालित हो रही हैं जो आरटीओ से फिट नहीं पाए जाती, जिससे हादसे होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.