छिंदवाड़ा। लॉक डाउन के कारण उपजी बेरोजगारी की परिस्थितियों के बीच शनिवार को पेंच की धनकशा और कन्हान की शारदा कोयला खदान का शुभारंभ हो गया, सरकार के इन खदानों को शुरू करने के फैसले पर छिंदवाड़ा बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाइंयां बांटी. इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने कहा की क्षेत्रवासी लंबे दिनों से इसका इंतजार कर रहे थे. इन खदानों के खुल जाने से क्षेत्र में जहां चहल पहल बढ़ जाएगी वहीं क्षेत्र सहित जुन्नारदेव, परासिया और छिंदवाड़ा के व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी.
खदान की ई ओपनिंग मंत्री प्रह्लाद जोशी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेट के माध्यम से की, जिसका सीधा प्रसारण वेस्टर्न कोल के जरिए सुबह 11 बजे से दिखाया गया. कोयला खदान का शुभारंभ होते ही खदान में मशीनें काम करने लगीं. कोयला खदान के उद्घाटन से पेंच और कन्हान एरिया में खुशी की लहर है. विवेक साहू ने कहा कि सरकार बनने के बाद ये सबसे पहला काम छिंदवाड़ा के लिए शिवराज सरकार ने किया है. पेंच की धनकशा और कन्हान की शारदा कोयला खदानों की ओपनिंग से अब कई लोगों को रोजगार मिलेगा.
जिले में पेंच और कन्हान एरिया में खोली गईं खदानें विकास में मील का पत्थर साबित होगी. धनकशा और शारदा प्रोजेक्ट माइंस खुलने से करीब 5500 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे कोयलांचल की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. शारदा प्रोजेक्ट और धनकशा के उद्घाटन पर श्रमिक संगठनों और कोल मजदूरों ने कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है.