छिंदवाड़ा। कोरोना के बाद नये वेरियंट ओमीक्रोन (Omicron entry in Chhindwara) ने छिंदवाड़ा में दस्तक दे दी है. विदेश से आए एक मरीज के मिलने के बाद जिले में दहशत का माहौल है. वहीं सबसे संवेदनशील पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर की सीमा में जांच के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है, जिससे चिंता और बढ़ गई है. ओमीक्रोन से बचाव के लिए जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने लोगों को 5 लेयर मास्क पहनने की सलाह दी है. उनका कहना है कि ओमीक्रोन बहुत तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है. नॉर्मल मास्क या एक या दो लेयर वाले मास्क भी इस पर कारगर साबित नहीं होंगे. कम से कम 5 लेयर का मास्क पहनना जरूरी है. खास बात ये है कि इस दौरान वे खुद सिंगल लेयर का सर्जिकल मास्क पहने नजर आ रहे थे.
तीसरी लहर में हॉटस्पॉट न बन जाए छिंदवाड़ा
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जब में दस्तक दी थी तब छिंदवाड़ा से ही कोरोना इनफेक्शन फैलना शुरू हुआ था. उस वक्त सबसे बड़ा हॉट स्पॉट छिंदवाड़ा ही था और इसका प्रमुख कारण था जिले का महाराष्ट्र के नागपुर की सीमा से लगा होना. क्योंकि नागपुर से छिंदवाड़ा में लोगों का आवागमन होता रहता है. महाराष्ट्र में दूसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे. इस बार भी जिले में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. जबकि नीदरलैंड से छिंदवाड़ा आई युवती ओमिक्रोन वेरियंट से संक्रमित मिली है. अगर सावधानी न बरती गई तो तीसरी लहर में भी छिंदवाड़ा को हॉटस्पॉट बनने में देर नहीं लगेगी.
इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार सोमवार को भी केस 100 के पार, MP में मिले 221 पॉजिटिव केस
महाराष्ट्र बॉर्डर पर नहीं हो रही जांच
ओमीक्रोन को देखते हुए राज्य ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. इसलिए जांच का दायरा बढ़ाया जाए और लोगों से भी उन्होंने सावधान रहने की अपील की. वहीं मप्र-महाराष्ट्र की सीमा पर बिना किसी जांच को वाहनों का आवागमन जारी है. मास्क पहनने पर भी लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी वजह से संक्रमण और अधिक फैलने का खतरा है.