छिंदवाड़ा। जिले में लगभग 190 करीब अवैध कालोनिया है, जिसमें से 83 अवैध कॉलोनियों पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे. जिसमें अब जाकर एक अवैध कॉलोनी के मालिक पर 420 और कारपोरेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
चंदन गांव निवासी अशोक साहू के खिलाफ अवैध कॉलोनी को लेकर 420 और कॉरपोरेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है
रोटी का अनलॉक कब अवैध कॉलोनियों को लेकर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर ने कार्रवाई और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी. वही लगभग 83 फाइलें नगर निगम द्वारा पुलिस विभाग को दी गई थी.
लगभग 190 अवैध कालोनियां
छिंदवाड़ा में अवैध कॉलोनियों का जाल बड़े स्तर पर फैल रहा है. जहां भू माफिया बिना परमिशन के कॉलोनी डेवलप कर मनमाने दामों पर प्लाट काटकर या मकान बनाकर बेचते हैं. शहर में लगभग ऐसी 190 अवैध कालोनियां कलोनियां हैं.
कलेक्टर ने कहा था जल्द होगी कार्रवाई
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा सभी प्रकरण जांच में है. कई केस कलेक्ट्रेट कोर्ट में भी चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज होगी और उनसे बकाया राशि भी वसूली जाएगी. वैधानिक कार्रवाई में कुछ समय लगता है.