भोपाल। कोरोना काल में जारी वर्क फ्रॉम होम मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को पूरी तरह खत्म कर दिया है. अब सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को ऑफिस जाना होगा. हालांकि इसे लेकर कुछ गाइडलाइन भी तय कर दी गई है. इसमें मुख्य रूप से कहा गया है कि कार्यालय में काम के दौरान कर्मचारी किसी भी स्थिति में मास्क नहीं उतार सकता है.
बुधवार देर रात भारत सरकार के अनलॉक-5 के निर्णय के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस में अपनी उपस्थिति के निर्देश जारी किए है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू करा दिया गया है. ऑफिस में कर्मचारियों को एक दूसरे से हाथ मिलाने और एक साथ बैठकर चाय खाने आदि पर रोक लगाई गई है.
साढ़े चार लाख कर्मचारी पर पड़ेगा असर
फिलहाल 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों को बारी-बारी ऑफिस बुलाया जा रहा था. विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगातार कार्यालय में कार्य क्षमता बढ़ाने की जरूरत बताई जा रही थी. इसलिए अब अधिकारियों के ही समान सभी कर्मचारियों को भी ऑफिस में उपस्थित होना होगा. बता दें कि मध्यप्रदेश में करीब साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारी हैं, इन सभी पर इस आदेश का असर पड़ेगा.
ये गाइड लाइन की गई जारी
- सभी कर्मचारियों को अपनी और दूसरे की सुरक्षा के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा
- सभी कर्मचारियों के लिए जरूरी होगा कि वह ऑफिस के दौरान मास्क ऐसे लगाएं की मुंह एवं नाक ढक कर रखें
- बात करते समय मास्क को नीचे ना करें
- सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पर्याप्त दूरी बनाकर रखी जाए
- संपर्क में आने वाली सताए दरवाजों के हैंडल शौचालय आदि का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जाए
- अभिवादन के लिए हाथ ना मिलाएं और एक साथ बैठकर चाय भोजन आदि ना करें
- नियमित रूप से साबुन पानी और अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए
- कोरोना संबंधी कोई लक्षण दिखाई देने पर तत्काल फीवर क्लीनिक में परीक्षण कराएं और संबंधित कार्यालय के प्रमुख को सूचित करें
5 माह बाद सभी कर्मचारी आएंगे ऑफिस
देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद 1 जून से प्रदेश के सरकारी कार्यालय को खोला गया था. इसके बाद से ही सरकारी कार्यालयों में सिर्फ 50 फ़ीसदी कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाया जा रहा था. कर्मचारियों को 1 दिन छोड़कर ऑफिस बुलाया जा रहा था, जबकि सभी अधिकारी ऑफिस पहुंच रहे थे. नए आदेश के बाद अब सभी कर्मचारी ऑफिस पहुंचेंगे. तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश केंद्र सरकार ने बुधवार देर रात से अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी दी है.