भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग अब मैदानी अमले की निगरानी मोबाइल एप के जरिए करेगा. विभाग ने मोबाइल एप को डेवलप कर मैदानी अमले को निरीक्षण के दौरान फोटो भेजने के निर्देश दिए हैं. विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन के अनुसार करीब 22 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल उपलब्ध कराए गए हैं बाकी कार्यकर्ताओं को जल्द ही मोबाइल वितरित किए जाएंगे.
- मोबाइल एप का नाम 'संपर्क'
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे मोबाइल में पहले से डाउनलोड है एप
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जिलाधिकारी सुपरवाइजर और सीडीपीओ की होगी निगरानी
- निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले सुपरवाइजर अधिकारी को वहां पहुंचकर भेजनी होगी फोटो
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना है कि अभी तक जमीनी स्तर पर जांच के नाम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की जाती रही है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.