ETV Bharat / city

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में चेहरे से निकलने लगती है पपड़ी, जानें बचने के उपाए - अरंडी का तेल

सर्दियों में अकसर चेहरे की पपड़ी निकलने की समस्या होने लगती है. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में जानें Flaky Skin से बचाव के उपाए.

Winter Skin Care Tips
सर्दियों में चेहरे से निकलने लगती है पपड़ी
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:08 PM IST

भोपाल। सर्दी शुरू होते ही अकसर लोगों को ड्राई स्किन की परेशानी होने लगती है. लेकिन कुछ लोगों की यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि उनकी स्किन में तो पपड़ी भी निकलने लगती है. ऐसे में कई कई तरह का स्किन केयर रूटीन फॉलो करने पर भी कुछ खास असर नहीं पड़ता है. इसलिए स्किन केयर रूटीन सर्दियों और गर्मियों में अलग होना चाहिए, और अगर ऐसा नहीं है तो आपकी स्किन में कहीं ना कहीं समस्याएं जरूर समझ में आएंगी. सर्दियों की फ्लेकी स्किन को कैसे कंट्रोल किया जाए ये जानने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट्स से बातचीत की.

स्किन में क्यो आते हैं फ्लेक्स ?
सर्दियों में वैसे भी स्किन से मॉइस्चर कम हो जाता है, लेकिन कई बार स्किन की ड्राईनेस इतनी बढ़ जाती है कि आपकी स्किन से फ्लेक्स निकलने लगते हैं. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि जेनेटिकली आपकी स्किन ड्राई हो या फिर आपने स्किन केयर रूटीन में डीप मॉइस्चराइजेशन का इस्तेमाल ना किया हो.

किन जगहों से निकलते हैं फ्लेक्स?
अगर आप चेहरे से फ्लेक्स निकलने की बात कर रहे हैं तो कुछ एरिया ज्यादा ड्राई होते हैं. जैसे- नाक के आस पास की स्किन, होठों के पास की स्किन, गालों की स्किन, सिर्फ कुछ ही मामलों में माथे की स्किन पर भी फ्लेक्स देखने को मिलते हैं.

चेहरे का टी-जोन अगर ऑयली है तो भी आपको गालों पर ड्राईनेस का असर दिखेगा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे चेहरे के कुछ हिस्सों पर नेचुरल फेस ऑयल रहते हैं और कुछ पर नहीं. हवा की ड्राईनेस चेहरे से मॉइस्चर चुराती है और ऐसे में आपकी स्किन को नेचुरल मॉइस्चर की जरूरत होगी.

Winter Skin Care Tips
सर्दियों में चेहरे से निकलने लगती है पपड़ी

शादियों में परोसा जा रहा 'सफेद ज़हर'! भिंड पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में नकली दूध-घी जब्त, 2 गिरफ्तार

जानिए फ्लेकी स्किन से निजात पाने की टिप्स
1. सल्फेट फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें: आप जितने ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल करेंगे ये समस्या उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी. आप भले ही कैसे भी प्रोडक्ट्स लें, लेकिन उनके केमिकल्स स्किन में एब्जॉर्ब जरूर होते हैं. सर्दियों में सल्फेट और पैराबेन फ्री माइल्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ऐसे प्रोडक्ट्स जो आपकी स्किन को डीप मॉइस्चराइजेशन दे सकते हैं वो आपके लिए अच्छे होते हैं.

2. बादाम तेल और विटामिन E से मिलेगी मदद: ऐसे समय में आपकी स्किन के लिए बादाम तेल और विटामिन-ई बहुत अच्छा हो सकता है. इससे मसाज करने से स्किन में रिपेयर का काम होता है और सेल्स रिजुविनेट होते हैं. आप इनसे 5 मिनट मसाज करें और उसके बाद इन्हें अपनी स्किन में एब्जॉर्ब होने दें. इसके बाद चाहे तो इसे धो लें या फिर इसे चेहरे पर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.

3. एक्सफोलिएशन को ना भूलें: ड्राई और डेड स्किन को चेहरे से निकालना बहुत जरूरी होता है और इसलिए आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें. ये बहुत जरूरी स्टेप है जिसे आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए. एक्सफोलिएशन भले ही आप घर पर बने स्क्रब से करें या फिर अपने लिए कोई माइल्ड स्क्रब ले आएं, लेकिन आपको ये सौम्यता से करना है. ड्राई स्किन के लिए हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन काफी होता है.

भोपाल। सर्दी शुरू होते ही अकसर लोगों को ड्राई स्किन की परेशानी होने लगती है. लेकिन कुछ लोगों की यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि उनकी स्किन में तो पपड़ी भी निकलने लगती है. ऐसे में कई कई तरह का स्किन केयर रूटीन फॉलो करने पर भी कुछ खास असर नहीं पड़ता है. इसलिए स्किन केयर रूटीन सर्दियों और गर्मियों में अलग होना चाहिए, और अगर ऐसा नहीं है तो आपकी स्किन में कहीं ना कहीं समस्याएं जरूर समझ में आएंगी. सर्दियों की फ्लेकी स्किन को कैसे कंट्रोल किया जाए ये जानने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट्स से बातचीत की.

स्किन में क्यो आते हैं फ्लेक्स ?
सर्दियों में वैसे भी स्किन से मॉइस्चर कम हो जाता है, लेकिन कई बार स्किन की ड्राईनेस इतनी बढ़ जाती है कि आपकी स्किन से फ्लेक्स निकलने लगते हैं. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि जेनेटिकली आपकी स्किन ड्राई हो या फिर आपने स्किन केयर रूटीन में डीप मॉइस्चराइजेशन का इस्तेमाल ना किया हो.

किन जगहों से निकलते हैं फ्लेक्स?
अगर आप चेहरे से फ्लेक्स निकलने की बात कर रहे हैं तो कुछ एरिया ज्यादा ड्राई होते हैं. जैसे- नाक के आस पास की स्किन, होठों के पास की स्किन, गालों की स्किन, सिर्फ कुछ ही मामलों में माथे की स्किन पर भी फ्लेक्स देखने को मिलते हैं.

चेहरे का टी-जोन अगर ऑयली है तो भी आपको गालों पर ड्राईनेस का असर दिखेगा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे चेहरे के कुछ हिस्सों पर नेचुरल फेस ऑयल रहते हैं और कुछ पर नहीं. हवा की ड्राईनेस चेहरे से मॉइस्चर चुराती है और ऐसे में आपकी स्किन को नेचुरल मॉइस्चर की जरूरत होगी.

Winter Skin Care Tips
सर्दियों में चेहरे से निकलने लगती है पपड़ी

शादियों में परोसा जा रहा 'सफेद ज़हर'! भिंड पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में नकली दूध-घी जब्त, 2 गिरफ्तार

जानिए फ्लेकी स्किन से निजात पाने की टिप्स
1. सल्फेट फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें: आप जितने ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल करेंगे ये समस्या उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी. आप भले ही कैसे भी प्रोडक्ट्स लें, लेकिन उनके केमिकल्स स्किन में एब्जॉर्ब जरूर होते हैं. सर्दियों में सल्फेट और पैराबेन फ्री माइल्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ऐसे प्रोडक्ट्स जो आपकी स्किन को डीप मॉइस्चराइजेशन दे सकते हैं वो आपके लिए अच्छे होते हैं.

2. बादाम तेल और विटामिन E से मिलेगी मदद: ऐसे समय में आपकी स्किन के लिए बादाम तेल और विटामिन-ई बहुत अच्छा हो सकता है. इससे मसाज करने से स्किन में रिपेयर का काम होता है और सेल्स रिजुविनेट होते हैं. आप इनसे 5 मिनट मसाज करें और उसके बाद इन्हें अपनी स्किन में एब्जॉर्ब होने दें. इसके बाद चाहे तो इसे धो लें या फिर इसे चेहरे पर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.

3. एक्सफोलिएशन को ना भूलें: ड्राई और डेड स्किन को चेहरे से निकालना बहुत जरूरी होता है और इसलिए आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें. ये बहुत जरूरी स्टेप है जिसे आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए. एक्सफोलिएशन भले ही आप घर पर बने स्क्रब से करें या फिर अपने लिए कोई माइल्ड स्क्रब ले आएं, लेकिन आपको ये सौम्यता से करना है. ड्राई स्किन के लिए हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन काफी होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.