ETV Bharat / city

Weekly Horoscope February : 7 राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 5 को मिलेगा रोजगार धन-प्रॉपर्टी का सुख - फरवरी साप्तहिक राशिफल

आपका आने वाला सप्ताह कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. साथ में भाग्यशाली दिन और रंग. क्या है इस सप्ताह का उपाय और सावधानी. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल (Weekly Horoscope) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Weekly horoscope february. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik rashifal January 30th to 6th february.

Weekly horoscope
साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 2:07 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope 30th january to 6th february) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल आपकी चंद्र राशि(moon sign) पर आधारित है.

मेष राशि - Aries - (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) इस सप्ताह नौकरी में परिवर्तन के योग बनेगे. कोई मूल्यवान वस्तु उपहार में मिल सकती है. मेष राशि वाले इस सप्ताह आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. अपने रिश्तेदारों और मित्रों से आपके संबंध घनिष्ठ बनेंगे. उनके साथ आप कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मेष का राशिफल

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी सिंदूर पास रखें.

सावधानी : समय नष्ट न करें.

वृषभ - Taurus - (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होंगे. किसी मित्र /प्रियजन की मदद से लाभ होगा. वृषभ राशि वाले विवाहितों का गृहस्थजीवन तनाव की स्थितियों से बाहर निकलेगा. प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये वृषभ राशि का राशिफल

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय : सफेद चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : पिता /गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.

मिथुन - Gemini (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) आय की स्तिथि में सुधार होगा. घर परिवार में धार्मिक-मंगल कार्य हो सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मिथुन राशि का राशिफल

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय : गौशाला में दान करें.

सावधानी : अपनी ईमानदारी पर डटे रहें.

कर्क राशि - Cancer (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो : सामाजिक मेलजोल एवं आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. कर्क राशि वाले इस सप्ताह (Weekly Horoscope February) शादीशुदा जीवन सामान्य तरीके से आगे बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्यतौर पर फलदायक रहेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये कर्क राशि का राशिफल

Lucky Colour: Green

Lucky Day:Fri

सप्ताह का उपाय: चार ताम्बे के सिक्के पास रखें.

सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही नहीं.

सिंह राशि - Leo (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : अपनी भावनाओं को वश में रखें. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने प्रेम जीवन को मजबूत बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे. आपके रिश्ते में क्रिएटिविटी और रोमांस बराबर रहेंगे, विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये सिंह राशि का राशिफल

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day:Mon

सप्ताह का उपाय : गुड़ दान करें.

सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.

कन्या राशि - Virgo (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आपके मान-सम्मान एवं आय में वृद्धि के योग बनेंगे. साक्षात्कार आदि कार्यो में सुखद परिणाम मिलेंगे. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपका मन हर्षित होगा, लेकिन सप्ताह के अंत में कुछ खर्च बढ़ सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये कन्या राशि का राशिफल

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day:Sat

सप्ताह का उपाय : तुलसी पत्ते की चाय पीयें.

सावधानी : कानून का उल्लंघन न करें.

तुला राशि - Tula (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं. इस सप्ताह यात्रा अधिक आराम कम रहेगा. आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा, लेकिन इसके साथ ही आपमें हक जताने की प्रवृत्ति भी पैदा होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से खुश होंगे. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये तुला राशि का राशिफल

Lucky Colour: White

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी चावल पर सिंदूर लगाकर पास रखें.

सावधानी : बिना ज्ञान कोई कार्य न करें.

वृश्चिक राशि - scorpio (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : मन शांत एवं पुलकित रहेगा, सुखों की प्राप्ति होगी. खरीदारी एवं सुख -सुविधाओं का विस्तार होगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये वृश्चिक राशि का राशिफल

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन, गंगाजल में डालकर घर में छिड़काव करें.

सावधानी : किसी पर भी भरोसा न करें.

धनु राशि - Sagittarius (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : परिवार में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. मुंह न मोड़ें, व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आपको अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए और मशक्कत करनी पड़ेगी.विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये धनु राशि का राशिफल

Lucky Colour: Creamson

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय : पीपल के नीचे मीठा दूध अर्पित करें.

सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.

मकर राशि Capricorn (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : किसी पुराने मित्र से अचानक भेंट होगी. प्रत्येक कार्यों में भाग्य साथ देगा एवं प्रयास सफल होंगे. मकर राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह (Weekly Horoscope February) उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मकर राशि का राशिफल

Lucky Colour: Black

Lucky Day:Wed

सप्ताह का उपाय : खोपे में चावल भरकर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : किसी का अपमान न करें (कबीर जनम आमोल है, कौड़ी बदले जाए )

कुम्भ राशि - Aquarius (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : नौकरी /कारोबार में मामूली उतार -चढ़ाव बना रहेगा.प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझेंगे. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये कुंभ राशि का राशिफल

Lucky Colour: Violet

Lucky Day:Mon

सप्ताह का उपाय : जरुरतमंदों को दही का दान करें.

सावधानी : मन में किसी बह प्रकार लालच/भेदभाव न रखें.

मीन राशि - Aquarius (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की योजना बनेगी, जिसे आप चाहते हैं, वो आपकी ओर आकर्षित होगा. आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन सुख और शांति से भरपूर रहेगा. घर में खुशियां आएंगी और कोई काम की चीज खरीद कर ला सकते हैं. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थजीवन में खुशी महसूस करेंगे. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मीन राशि का राशिफल

Lucky Colour: Blue

Lucky Day:Tue

सप्ताह का उपाय : पीली मिठाई ब्राह्मण को दें.

सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.

ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope 30th january to 6th february) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल आपकी चंद्र राशि(moon sign) पर आधारित है.

मेष राशि - Aries - (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) इस सप्ताह नौकरी में परिवर्तन के योग बनेगे. कोई मूल्यवान वस्तु उपहार में मिल सकती है. मेष राशि वाले इस सप्ताह आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. अपने रिश्तेदारों और मित्रों से आपके संबंध घनिष्ठ बनेंगे. उनके साथ आप कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मेष का राशिफल

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी सिंदूर पास रखें.

सावधानी : समय नष्ट न करें.

वृषभ - Taurus - (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होंगे. किसी मित्र /प्रियजन की मदद से लाभ होगा. वृषभ राशि वाले विवाहितों का गृहस्थजीवन तनाव की स्थितियों से बाहर निकलेगा. प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये वृषभ राशि का राशिफल

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय : सफेद चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : पिता /गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.

मिथुन - Gemini (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) आय की स्तिथि में सुधार होगा. घर परिवार में धार्मिक-मंगल कार्य हो सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मिथुन राशि का राशिफल

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय : गौशाला में दान करें.

सावधानी : अपनी ईमानदारी पर डटे रहें.

कर्क राशि - Cancer (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो : सामाजिक मेलजोल एवं आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. कर्क राशि वाले इस सप्ताह (Weekly Horoscope February) शादीशुदा जीवन सामान्य तरीके से आगे बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्यतौर पर फलदायक रहेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये कर्क राशि का राशिफल

Lucky Colour: Green

Lucky Day:Fri

सप्ताह का उपाय: चार ताम्बे के सिक्के पास रखें.

सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही नहीं.

सिंह राशि - Leo (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : अपनी भावनाओं को वश में रखें. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने प्रेम जीवन को मजबूत बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे. आपके रिश्ते में क्रिएटिविटी और रोमांस बराबर रहेंगे, विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये सिंह राशि का राशिफल

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day:Mon

सप्ताह का उपाय : गुड़ दान करें.

सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.

कन्या राशि - Virgo (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आपके मान-सम्मान एवं आय में वृद्धि के योग बनेंगे. साक्षात्कार आदि कार्यो में सुखद परिणाम मिलेंगे. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपका मन हर्षित होगा, लेकिन सप्ताह के अंत में कुछ खर्च बढ़ सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये कन्या राशि का राशिफल

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day:Sat

सप्ताह का उपाय : तुलसी पत्ते की चाय पीयें.

सावधानी : कानून का उल्लंघन न करें.

तुला राशि - Tula (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं. इस सप्ताह यात्रा अधिक आराम कम रहेगा. आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा, लेकिन इसके साथ ही आपमें हक जताने की प्रवृत्ति भी पैदा होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से खुश होंगे. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये तुला राशि का राशिफल

Lucky Colour: White

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी चावल पर सिंदूर लगाकर पास रखें.

सावधानी : बिना ज्ञान कोई कार्य न करें.

वृश्चिक राशि - scorpio (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : मन शांत एवं पुलकित रहेगा, सुखों की प्राप्ति होगी. खरीदारी एवं सुख -सुविधाओं का विस्तार होगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये वृश्चिक राशि का राशिफल

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन, गंगाजल में डालकर घर में छिड़काव करें.

सावधानी : किसी पर भी भरोसा न करें.

धनु राशि - Sagittarius (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : परिवार में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. मुंह न मोड़ें, व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आपको अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए और मशक्कत करनी पड़ेगी.विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये धनु राशि का राशिफल

Lucky Colour: Creamson

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय : पीपल के नीचे मीठा दूध अर्पित करें.

सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.

मकर राशि Capricorn (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : किसी पुराने मित्र से अचानक भेंट होगी. प्रत्येक कार्यों में भाग्य साथ देगा एवं प्रयास सफल होंगे. मकर राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह (Weekly Horoscope February) उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मकर राशि का राशिफल

Lucky Colour: Black

Lucky Day:Wed

सप्ताह का उपाय : खोपे में चावल भरकर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : किसी का अपमान न करें (कबीर जनम आमोल है, कौड़ी बदले जाए )

कुम्भ राशि - Aquarius (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : नौकरी /कारोबार में मामूली उतार -चढ़ाव बना रहेगा.प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझेंगे. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये कुंभ राशि का राशिफल

Lucky Colour: Violet

Lucky Day:Mon

सप्ताह का उपाय : जरुरतमंदों को दही का दान करें.

सावधानी : मन में किसी बह प्रकार लालच/भेदभाव न रखें.

मीन राशि - Aquarius (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की योजना बनेगी, जिसे आप चाहते हैं, वो आपकी ओर आकर्षित होगा. आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन सुख और शांति से भरपूर रहेगा. घर में खुशियां आएंगी और कोई काम की चीज खरीद कर ला सकते हैं. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थजीवन में खुशी महसूस करेंगे. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मीन राशि का राशिफल

Lucky Colour: Blue

Lucky Day:Tue

सप्ताह का उपाय : पीली मिठाई ब्राह्मण को दें.

सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.