भोपाल : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (weekly horoscope rashifal 27 december to 2 January 2022) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल आपकी चंद्र राशि(moon sign)पर आधारित है.
मेष राशि - Aries - (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. विदेश से जुड़ी समस्या का निपटारा होगा. यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप तनाव में रह सकते हैं. आपकी कुछ चिंताएं होंगी, जो आपकी कार्यकुशलता को प्रभावित कर रही होंगी. ऐसे में आपको किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए.दांपत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रेमी को किसी तीर्थ स्थान पर दर्शन कराने के लिए ले जाना अच्छा लगेगा. इससे आपके रिश्ते में पवित्रता बढ़ेगी.नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. व्यापार के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. आपकी सेहत जरूर थोड़ी कमजोर रह सकती है, जिसके लिए आपको समय-समय पर डॉक्टर से मिलना और चेकअप कराना चाहिए. आपकी इनकम अच्छी रहेगी, जिससे आपको ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होगी.
Lucky Colour : Blue
Lucky Day : Monday
सप्ताह का उपाय : पंचामृत बनाकर परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.
सावधानी : अपनी क्षमता से अधिक काम न करें.
वृषभ - Taurus - (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रेम संबंधो में सुधार आएगा. पदोन्नति के योग बनेंगे. यह सप्ताह (weekly horoscope 27 december to 2 January 2022) आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आप अपनी योजनाओं में सफल रहेंगे. कुछ नई योजनाएं भी बनाएंगे, जो आपके काम को गति देंगी. आपका व्यापार खूब बढ़िया रहेगा और आपको उसमें अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है और आपको आपकी मेहनत के नतीजे दिखाई देने लगेंगे, जिससे जो एक असंतोष की भावना आपके अंदर जन्म ले चुकी थी, उसका अंत होगा. प्रेम जीवन में सुखद समय रहेगा. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके वैवाहिक जीवन में प्रेम की बढ़ोतरी होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने भविष्य के बारे में कुछ बड़े निर्णय ले सकते हैं. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, जिससे काम में आगे बढ़कर सफलता पाएंगे. शिक्षा के लिए यह समय थोड़ा सा कमजोर है, इसलिए अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं, लेकिन ज्यादा बड़ी परेशानी होने की कोई संभावना नहीं दिखती.
Lucky Colour : Sea-green
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : तुलसी के पास घी का दीया जलाएं.
सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.
Corona side effects : ठंड और कोरोना के घातक मेल से सर्दी बनी मुसीबत, इन खतरनाक रोगों में युवा मरीजों की संख्या बढ़ी
मिथुन - Gemini (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रियजनों से उपहार एवं प्रशंसा मिलेगी. यह सप्ताह (saptahik rashifal december 27 to 2 January 2022).आपके लिए मध्यमरूप से फलदायक रहेगा. यदि दांपत्य जीवन की बात करें, तो एक पल में तो आपको लगेगा कि आपका जीवन साथी आपसे बहुत प्यार करता है, लेकिन दूसरे ही पल उनका रौद्र रूप देखकर आप डर सकते हैं लेकिन यह जीवन का भाग है. सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें सप्ताह कुछ नया करने का मौका मिलेगा. यदि आप के विवाह की बातचीत बीच में अटक रही थी, तो वह अब पक्की हो सकती है और आपको अपने प्रिय से ही विवाह करने का सुख मिल सकता है. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. बीच-बीच में आपको थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा, जब आपको कमर दर्द या जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. आपका व्यापार गति पकड़ेगा और कुछ नई योजनाएं सिरे चढ़ेंगी, जिनसे काम बनते चले जाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत करना जारी रखना चाहिए और अपने व्यक्तित्व में यह सुधार करना चाहिए कि जो काम आप कर रहे हैं, वह काम बहुत अच्छा है. इससे आपको आत्मविश्वास होगा और आपका काम आगे बढ़ेगा. यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. आप किसी मंदिर या धार्मिक स्थल पर भी दर्शन करने जा सकते हैं.
Lucky Colour : Firoji
Lucky Day : Wednesday
सप्ताह का उपाय : पीपल पर मीठा दूध अर्पित करें.
सावधानी : पिता/ गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.
Frost and Cold : बचाना है अपनी फसल को शीतलहर और पाले से, करें ये तैयारी और उपाय
कर्क- Cancer - राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मित्रों से लाभ के अवसर मिलेंगे. जो कुंवारे हैं उनकी जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी. सप्ताह (Weekly Horoscope) की शुरुआत में कुछ तथ्य आपको वास्तविकता से परिचित कराएंगे. रिश्तों में आई जटिलता को दूर करने के लिए आपको एक नया दृष्टिकोण अपनाना होगा. सप्ताह के मध्य में आप अपनी निजी शक्तियों और कमजोरियों की पहचान करने में सक्षम होंगे, जिससे पेशेवर मोर्चे पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आप अपने सामाजिक दायरे का विस्तार करने में सक्षम होंगे. परिवार के लिए भी कुछ समय निकाल सकते हैं. इस बीच यदि संभव हो तो अपने लिए कुछ मानदंड निर्धारित करें और उनका पालन करें. ऐसा करने से जीवन में नियमितता आएगी और आपको अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस दौरान आपके संचार कौशल में सुधार होगा. रिलेशनशिप के मोर्चे पर सप्ताह का अंतिम दौर बेहतर साबित होगा. विवाहित लोगों के लिए सप्ताह का मध्य बेहतरीन रहने वाला है, वे अपने जीवनसाथी के साथ शानदार समय बिताएंगे. जहां तक संभव हो मसालेदार खाना खाने से बचें, इससे आपको अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी.
Lucky Colour : Purple
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.
सावधानी : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
सिंह - Leo - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
माता -पिता का सहयोग आशीर्वाद प्राप्त होगा. पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह सप्ताह (Weekly Horoscope) आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आप अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. खूब मौज मस्ती करेंगे, जिससे मन खुशनुमा रहेगा. आप अपने प्रेम जीवन को भी बढ़िया बनाने की कोशिश करेंगे. साथ ही बाहर डिनर डेट का प्लान कर सकते हैं. आप उन्हें अपने दोस्तों से भी मिलवा सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी अपने मन की भावनाओं को जाहिर करेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं, उन्हें अपने काम के सिलसिले में ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे, लेकिन आप कुछ निराश होंगे और नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं. जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें नए जोश के साथ अपने काम को आगे बढ़ाना चाहिए आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन ठंडा गर्म होने से थोड़ी सर्दी जुकाम की शिकायत हो सकती है. यात्रा पर जाने के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य थोड़ा कमजोर है. शेष समय अनुकूल रहेगा. आप किसी आर्ट गैलरी में घूमने का प्लान बना सकते हैं.
Lucky Colour : Green
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय : घर की दक्षिण दिशा में तेल का दिया जलाएं.
सावधानी : बड़ों की राय को नजर अंदाज न करें.
टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में पिछले चार साल में 85 बाघों की मौत, जानें क्या कहती है NTCA की रिपोर्ट
कन्या -Virgo - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
उन्नति के मार्ग खुलेंगे. व्यस्तता के कारण कोई मौका हाथ से छूट सकता है. यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप काफी व्यस्त रहेंगे और कई कामों में एक साथ हाथ डालेंगे, जिसमें आपको कुछ निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है. लेकिन सप्ताह के मध्य में अच्छे नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी और खर्चों में कमी आएगी. परिवार में प्रेम की भावन दिखाई देगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. जो व्यापार करते हैं, वह किसी नई कंपनी के साथ टाईअप कर सकते हैं. प्रेमी युगल के लिए भी सप्ताह अच्छा रहेगा उन्हें रोमांटिक डेट पर जाने का मौका मिलेगा या किसी लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन चमक उठेगा. आपका जीवनसाथी आपके खर्चों को कम करने का कोई नया सुझाव दे सकता है, जो आपको बहुत पसंद आएगा. आपको अपने मित्रों से लाभ मिलेगा. यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन ठीक रहेंगे.
Lucky Colour : Grey
Lucky Day : Tuesday
सप्ताह का उपाय : मंगलवार को किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं.
सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही न बरतें.
तुला - Libra - (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
संतान प्राप्ति की चाहत पूरी होगी. बिगड़े कार्यो में सुधार आएगा. साल 2021 का अंतिम सप्ताह आपके लिए काफी आशाजनक रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में आपकी इनकम बढ़ेगी और आपके खर्चों में कमी रहेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आप काफी खुश रहेंगे. आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी. परिवार वालों का सुख और उनका सानिध्य आपको प्राप्त होगा. नौकरी में आपकी मेहनत कारगर रहेगी. व्यापारी वर्ग को और अधिक फोकस करके अपने व्यापार को और अच्छा बनाने का प्रयास करना होगा. प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह काफी मनोरंजक रहेगा. आप साथ में फिल्म देखने जा सकते हैं और कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाना आपको बहुत खुशी देगा. यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करें और जीवन साथी से अपने दिल के अरमानों को जाहिर करें. इससे आपका रिश्ता सुधरेगा. यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
Lucky Colour : Maroon
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : इष्टदेव के चरणों में पीले फूल अर्पित करें.
सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.
Yearly horoscope 2022 : शनि प्रधान है वर्ष 2022 शनि का प्रभाव रहेगा सभी राशि वालों पर,3 राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती तो 2 पर रहेगा ढैय्या का असर
वृश्चिक - Scorpio - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आय में वृद्धि के योग बनेंगे. शादी के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा. साल का अंतिम सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने काम को पूजा मानकर करेंगे और उस पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे काम में मजबूती आएगी. आपकी छवि भी मजबूत होगी और आपके बॉस आपसे खुश होंगे. आपकी पर्सनालिटी में भी इंप्रूवमेंट होगा. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना सीख जाएंगे, जिससे स्थितियां सुधरने लगेंगी. गृहस्थ जीवन में यह समय काफी अच्छा रहेगा. आप की तनावपूर्ण स्थितियों का अंत होगा और रिश्ते में नजदीकी बढ़ेगी. एक-दूसरे को समझ पाएंगे, जिससे रिश्ता बढ़िया रहेगा. प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को इस सप्ताह अपने प्रिय से दिल की बात खुलकर कहने में काफी आसानी होगी और आप उनके दिल के और भी करीब आ जाएंगे. आपकी सेहत भी मजबूत रहेगी और आपका आत्मविश्वास भी अधिक होगा. दोस्तों का साथ मिलेगा उनके साथ मौज-मस्ती करेंगे और सप्ताह के अंत में अपने प्रियजनों के साथ कहीं वक्त बिताना आपको खुशी देगा. यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह का मध्य बहुत अच्छा है.
Lucky Colour : Sky-blue
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर सेवा करें.
सावधानी : किसी का अपमान न करें, सत्कार करें.
धनु - Sagittarius - (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे. सुनें सब की करें मन की. यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आपका भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा, जिससे अनेक कामों में आपको सफलता मिलेगी. सप्ताह की शुरुआत में ही किसी लंबी यात्रा पर जाने की प्लानिंग होगी. यह यात्रा आप किसी पूजा पाठ के सिलसिले में कर सकते हैं, जिससे धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से मन को शांति मिलेगी और कामों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजबूती हासिल होगी और उन्हें काम में दूसरे लोगों से प्रशंसा भी मिलेगी. आप अपने विरोधियों पर भारी रहेंगे, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. व्यापार करते हैं, तो वह भी इस समय में आपके लिए काफी अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा. परिवार में कोई खुशी का समाचार मिल सकता है. शादीशुदा जीवन मजबूती से आगे बढ़ेगा और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस समय को खुशी से बिताने के बड़े अवसर मिलेंगे. आपको पता है कि आपको अपने प्रिय का दिल कैसे जीतना है. यदि यात्रा पर जाना चाहें तो सप्ताह की शुरुआत से बढ़िया कोई समय नहीं.
Lucky Colour : Pink
Lucky Day : Monday
सप्ताह का उपाय : घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.
सावधानी : लालच न करें.
जल संकट से जूझ रहे बुंदेलखंड को इजरायल की मदद से पानीदार बनाया जाएगा
मकर -Capricorn- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आपको नाम एवं शोहरत प्राप्त होगी. किसी की जमानत, गारंटी न दें. साल 2021 का अंतिम सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. शुरुआत तो थोड़ी कमजोर रहेगी और आपको कुछ सावधान रहना होगा. अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतें और असंतुलित खान-पान से दूर रहें. आपकी सहज बुद्धि विकसित होगी. आप आने वाली चुनौतियों का पहले से ही अनुमान लगा लेंगे और उसके हिसाब से आप अपने जीवन को संतुलित करने का प्रयास करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम के सिलसिले में सुखद नतीजे मिलेंगे. आपके काम की सराहना होगी और इससे आपका आत्मविश्वास लौट आएगा. यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस समय में आपको थोड़ा सा ध्यान रखना होगा कि आपके बिजनेस में कोई भी ऐसा काम ना हो जिससे किसी लेबर को नुकसान पहुंचे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन इस समय में मजबूत रहेगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत का दूसरा और तीसरा दिन बहुत अच्छा रहेगा.
Lucky Colour : saffron
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय : गुरु, ब्राह्मण के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.
सावधानी : जंक फूड से परहेज रखें.
कुंभ - Aquarius - (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कारोबार में अचानक लाभ के योग बनेंगे. जीवन में प्रेम एवं रोमांस विकसित होगा. यह सप्ताह (saptahik rashifal december 27 to 2 January 2022) आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में कोई भी बड़ा काम हाथ में ना लें क्योंकि इसमें दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. आपको संघर्ष और प्रयास करने के उपरांत सफलता मिलेगी, जिससे आपके अंदर मजबूती आएगी. आपके जीवन में नयापन आएगा जिससे नौकरी पेशा लोगों को अपने काम को और बढ़िया करने में मदद मिलेगी. आपका बॉस आप से पूरी तरह से संतुष्ट रहेगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए यह समय अपने काम में आगे बढ़ने का है. आपको अपने काम में और क्या सुधार करने चाहिए, इस पर विचार करें. आपकी सेहत मजबूत रहेगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करा सकते हैं. परिवार में खुशियां रहेंगी. प्रेम जीवन शांतिपूर्ण रहेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन मजबूती से आगे बढ़ेगा. आप सप्ताह के मध्य में किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय उत्तम रहेगा.
Lucky Colour : White
Lucky Day : Saturday
सप्ताह का उपाय : शुक्रवार को घर में सांयकाल के समय कपूर जलाएं.
सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.
मीन - Pisces- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत से ही आप अपने गृहस्थ जीवन पर ध्यान देंगे. जीवनसाथी के मन की सारी बातें पूरी करेंगे, जिससे आपके बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. इससे आपका गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. यदि आप किसी प्रेम जीवन में हैं, तो इस समय में आप प्यार के महत्व को समझेंगे. अपने प्रिय के लिए कुछ नया करेंगे. नौकरीपेशा को मेहनत का फल मिलेगा. आपके बॉस भी आप से प्रभावित होंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय उन्नतिदायक रहेगा. आप अपने बिजनेस में तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपकी इच्छाशक्ति भी मजबूत होगी. आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, जिससे इस हफ्ते को हंसी-खुशी से बितायेंगे. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत और अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगाकर एकाग्रता से पढ़ने का मौका मिलेगा, जिससे अच्छे नतीजे हासिल हो पाएंगे. वे बीच-बीच में मनोरंजन का सहारा भी ले सकते हैं. प्राणायाम से खुद को तंदुरुस्त रखें.
Lucky Colour : Red
Lucky Day : Tuesday
सप्ताह का उपाय : बुधवार को एक मुट्ठी मसूर दाल धर्मस्थान पर दें.
सावधानी : बिन बुलाए मेहमान न बनें.