ETV Bharat / city

मौसम ने बदली करवट: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में 3 दिनों तक बारिश की संभावनाएं - अगले तीन दिनों के लिए एमपी मौसम में बदलाव

आज 1 मई को जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके चलते 1 से 4 मई के बीच हल्की बारिश और आंधी के भी आसार है. (madhya pradesh active western disturbance)

weather changed in madhya pradesh
अगले तीन दिनों के लिए एमपी मौसम में बदलाव
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:22 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है. रविवार को कई जिलों में लू तो कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. एमपी में अगले 3 दिनों तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा. आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरेगा और कई जिलों में बूंदाबूंदी के आसार हैं. पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के जिलों में मौसम ड्राई रहा. दतिया, खजुराहों और नौगांव में लू का प्रभाव रहा. (weather changed in madhya pradesh)

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम में बदलाव: रविवार 1 मई को 13 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार, तो 13 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आज नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 3-4 मई को ग्वालियर चंबल में बारिश के साथ आंधी की संभावना है. अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. (mp weather forecast for next three days)

इसके कारण बदलेगा मौसम: वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रशांत महासागर में ला-नीना सक्रिय है. एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, वहीं दूसरा आ रहा है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से 2 मई से मध्यप्रदेश के ज्यादातर जगहों में बादल रहेंगे. 3 से 5 मई के बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद पूरा मई महीना सूखा और गर्म रहेगा.

जम्मू से लेकर पश्चिम बंगाल तक रही लू की स्थिति, अगले 24 घंटे रहें सतर्क

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी: भोपाल और जबलपुर में भी अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. उज्जैन-इंदौर में तीनों शहरों की अपेक्षा करीब एक से दो डिग्री तापमान कम रहेगा. यहां 44 डिग्री या इससे नीचे पारा रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मई का दूसरा और तीसरा सप्ताह ज्यादा परेशानी वाला रहेगा. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान बहुत ज्यादा ऊपर चला जाएगा. ग्वालियर चंबल, विदिशा, सागर, दमोह, रायसेन और देवास जिलों में बारिश पड़ने की संभवना है. इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है. रविवार को कई जिलों में लू तो कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. एमपी में अगले 3 दिनों तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा. आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरेगा और कई जिलों में बूंदाबूंदी के आसार हैं. पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के जिलों में मौसम ड्राई रहा. दतिया, खजुराहों और नौगांव में लू का प्रभाव रहा. (weather changed in madhya pradesh)

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम में बदलाव: रविवार 1 मई को 13 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार, तो 13 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आज नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 3-4 मई को ग्वालियर चंबल में बारिश के साथ आंधी की संभावना है. अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. (mp weather forecast for next three days)

इसके कारण बदलेगा मौसम: वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रशांत महासागर में ला-नीना सक्रिय है. एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, वहीं दूसरा आ रहा है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से 2 मई से मध्यप्रदेश के ज्यादातर जगहों में बादल रहेंगे. 3 से 5 मई के बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद पूरा मई महीना सूखा और गर्म रहेगा.

जम्मू से लेकर पश्चिम बंगाल तक रही लू की स्थिति, अगले 24 घंटे रहें सतर्क

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी: भोपाल और जबलपुर में भी अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. उज्जैन-इंदौर में तीनों शहरों की अपेक्षा करीब एक से दो डिग्री तापमान कम रहेगा. यहां 44 डिग्री या इससे नीचे पारा रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मई का दूसरा और तीसरा सप्ताह ज्यादा परेशानी वाला रहेगा. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान बहुत ज्यादा ऊपर चला जाएगा. ग्वालियर चंबल, विदिशा, सागर, दमोह, रायसेन और देवास जिलों में बारिश पड़ने की संभवना है. इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.