भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेवकर को पत्र लिखकर खिलाड़ियों की तरह अभिनेताओं का ड्रग टेस्ट कराए जाने का नियम बनाने की मांग की है, उन्होंने लिखा कि जिस तरह खिलाड़ियों का ड्रग टेस्ट होता है. उसी तरह अभिनेताओं का भी ड्रग टेस्ट होना चाहिए. अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आता है तो उस पर प्रतिबंध लगता है. इसी तरह के नियम अभिनेताओं के लिए भी बनाए जाए.
ड्रग्स की तरफ आकर्षित हो रहे युवा
विश्वास सारंग ने कहा फिल्म स्टार के बीच ड्रग के बढ़ते प्रचलन और उसकी रोकथाम को लेकर इस तरह का नियम बनाना जरुरी है. अभिनेता युवाओं के लिए आइकॉन बन जाते हैं. जहां वे अपने फेवरेट फिल्मी सितारों की स्टाइल, ड्रेस के साथ-साथ उनकी आदतें भी कॉपी करते हैं. ऐसे में ड्रग का बढ़ता चलन युवाओं को लिए खतरा भरा है. सुशांत सिंह मामले में भी ड्रग से जुड़े होने की खबरें आ रही हैं, फिल्म स्टार में ड्रग का प्रचलन बढ़ने से देश के युवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और वह भी इनसे प्रभावित होकर ड्रग्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
-
खिलाड़ियों की तरह किसी भी #फ़िल्म /#TV स्टार्स (सितारों/कलाकारों) का #DopeTest लिए जाने को लेकर नियम बनाया जाए। दोषी पाए जाने पर दोषियों को 2 साल की सज़ा से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ में काम करने का आजीवन पाबंदी तक की सज़ा का प्रावधान किया जाए।@PrakashJavdekar#SayNoToDrugs pic.twitter.com/vdBmXD0gAf
— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खिलाड़ियों की तरह किसी भी #फ़िल्म /#TV स्टार्स (सितारों/कलाकारों) का #DopeTest लिए जाने को लेकर नियम बनाया जाए। दोषी पाए जाने पर दोषियों को 2 साल की सज़ा से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ में काम करने का आजीवन पाबंदी तक की सज़ा का प्रावधान किया जाए।@PrakashJavdekar#SayNoToDrugs pic.twitter.com/vdBmXD0gAf
— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) September 1, 2020खिलाड़ियों की तरह किसी भी #फ़िल्म /#TV स्टार्स (सितारों/कलाकारों) का #DopeTest लिए जाने को लेकर नियम बनाया जाए। दोषी पाए जाने पर दोषियों को 2 साल की सज़ा से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ में काम करने का आजीवन पाबंदी तक की सज़ा का प्रावधान किया जाए।@PrakashJavdekar#SayNoToDrugs pic.twitter.com/vdBmXD0gAf
— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) September 1, 2020
मंत्री ने कहा कि जैसे खेलों में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकने के लिए किसी भी खिलाड़ी का कभी भी ड्रग टेस्ट किया जा सकता है. अगर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जाता है. ठीक उसी तरह की कोई संस्था बॉलीवुड में भी बननी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों की तरह अभिनेताओं का भी ड्रग टेस्ट हो सके.