भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के लिए काम करने के बयान पर कहा कि, कांग्रेस के साथ यही दिक्कत है कि वह सिर्फ राजनीतिक आयोजन करती है उनके विकास के लिए कोई काम नहीं करती. सारंग ने कहा कि कांग्रेस हमारी देखा देखी रविदास जयंती का कार्यक्रम कर रही है. कांग्रेस के घर-घर अभियान के बारे में बोलते हुए सारंग ने कहा कि कमलनाथ गाड़ी से नहीं उतरते हैं, हालत यह है कि कांग्रेस के पास न तो नेता है, और न ही सेनापति, कांग्रेस की हालत बहुत बुरी हो गई है. (Vishwas Sarang statement on congress)
कांग्रेस ने किसानों का सिर्फ उत्पीडन किया
सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज भाजपा की सरकार में लाखों किसानों को करोड़ों की सौगात दी जा रही है. वहीं कांग्रेस के जमाने में किसानों को सिर्फ उत्पीड़न सहन करना पड़ता था. कमलनाथ ने वादा पूरा नहीं किया, किसानों को 1 रूपए नहीं दिया. फसल बीमा की राशि भी कांग्रेस की वजह से किसानों को नहीं मिली है. वहीं ओमकारेश्वर और आदि शंकराचार्य पर भी कांग्रेस के आरोपों पर सारंग ने कांग्रेस की निंदा की.
कोरोना को लेकर सारंग का बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रित है. जिसे ध्यान में रखकर नाइट कर्फ्यू को छोड़कर बाकी सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एमपी में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. 24 घंटे में 73 हजार टेस्ट किये हैं, जिसमें 2 हजार 400 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि उन्होंने जनता से यह अपील कि है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए पूरी सावधानी बरतें, और प्रोटोकॉल का पालन करें. (Bhopal sarang on kamalnath)