विदिशा। लटेरी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा में खेत में मवेशियों के घुसने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे को लाठी-डंडे से पीट दिया. जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई. घटना के बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
घटनास्थल पर आला अधिकारी तैनात
घटना में लगभग 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि जानकारी के बाद एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित तमाम आला अधिकारी क्षेत्र में पहुंच गए. तनाव के माहौल को संभालने के लिए आसपास के थानों से भी पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.