भोपाल। कोरोना के कारण तमाम तरह की गाइडलाइन और कोरोन से बचाओ के कारण राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार में पर्यटकों का आना लगभग कम ही रहा. लेकिन अब वन विहार एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुल गया है. वन विहार प्रबंधन ने वर्तमान समय को बदल कर उद्यान का समय पहले की भांति ही कर दिया है. पर्यटकों के लिए पार्क केवल शुक्रवार को छोड़ सप्ताह के 6 दिन खुला रहेगा.
नया टाइम टेबल
- 1 नवंबर से 15 फरवरी की अवधि में सुबह 6:30 से शाम 6:00 बजे तक
- 16 फरवरी से 15 अप्रैल की अवधि में सुबह 6:30 से शाम 6:30 बजे तक
- 16 अप्रैल से 31 जुलाई तक सुबह 6:00 से शाम 7:00 बजे तक
- 1 अगस्त से 31 अक्टूबर की अवधि में सुबह 6:30 से शाम 7:00 बजे
कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन
पार्क प्रबंधन ने साफ किया है कि वन विहार आने वाले पर्यटकों को कोरोना से बचाओ के तमाम उपाए अपनाने होंगे और सरकार की जारी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा. हालांकि पार्क प्रबंधन ने भी पार्क में सेनिटाइजर आदि जैसे बेसिक सुविधाएं दी हैं.
कोरोना संक्रमण के कारण बदला था समय
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के समय में बदलाव किया गया था, जिसे एक बार फिर से हमेशा की तरह सामान्य कर दिया गया है. ताकि पर्यटक आराम से समय के मुताबिक पूरे उद्यान में घूम सके और वन्य प्राणियों पशु पक्षियों और प्रकृति के नजारे देख सकें.