भोपाल। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में नगर-निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मध्यप्रदेश में भी नगर निकाय चुनावों की चर्चा तेज हो गई थी, जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने पूर्णविराम लगा दिया है. सिंह ने कहा कि प्रदेश में अभी इस तरह की कोई तैयारी नहीं चल रही है.
मंत्री ने कहा कि फिलहाल अभी नगरी निकाय चुनाव नहीं होंगे. सरकार पहले परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर रही है. इसके बाद ही निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 16 फरवरी को प्रदेश के अधिकतर नगर-सरकारों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार प्रशासक को नियुक्त कर देगी. यानि जब तक चुनाव नहीं होंगे, तब तक प्रदेश सरकार ही प्रशासक के जरिये नगर सरकार पर कंट्रोल रखेगी.
इस बार राज्य सरकार ने महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब तक जनता इन दोनों पदों के लिए प्रतिनिधि चुनती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. नए नियम के तहत अब जिस पार्टी के ज्यादा पार्षद होंगे, उसी का महापौर होगा, यानि महापौर का चुनाव अब सीधे जनता नहीं करेगी, बल्कि सभी पार्षद मिलकर महापौर का चुनाव करेंगे.