ETV Bharat / city

शराब दुकान पर तोड़फोड: उमा भारती ने सीएम को लिखी 2 पन्ने की चिट्ठी, बताया...इसलिए उठाया पत्थर - बीजेपी ने कहा शराब बंदी उमा का निजी अभियान

उमा भारती का शराब की दुकान पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ करने के मामले पर बीजेपी ने bjp-overturned uma bharti vandalized a liquor shop) पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी ने कहा है कि यह उमा भारती का निजी मामला है.

uma bharti vandalized a liquor shop
बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:27 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 4:09 PM IST

भोपाल। उमा भारती का शराब की दुकान पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ करने के मामले पर बीजेपी ने bjp-overturned uma bharti vandalized a liquor shop) पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी ने कहा है कि यह उमा भारती का निजी मामला है. कानून हाथ में लेने के इस मामले पर उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखकर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि महिला सम्मान के लिए मुझे ऐसा करना पड़ा. दूसरी तरफ शराब बंदी पर बीजेपी नेताओं के बयान और उमा भारती के अभियान को कमलनाथ ने बीजेपी की दोगली नीति बनाया है.

uma bharti vandalized a liquor shop
बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

उमा बोली...इसलिए उठाया पत्थर
शराब की दुकान पर पत्थर फेंककर बोतलें फोड़ने के मामले पर उमा भारती ने सफाई दी है. उन्होंने सीएम शिवराज को चिट्ठी लिखकर इसकी नजह बताई है. उमा भारती ने दो टूक कहा है कि शराबबंदी सरकार को करनी होगी और जहां तक शराब मुक्ति और नशा बंदी की बात है तो वह सामाजिक अभियान से ही खत्म होगें. उमा भारती ने अपने 2 पेज के पत्र में लिखा कि मैंने जो पत्थर मारा वह महिलाओं के सम्मान में मारा और मैं भी एक महिला हूं और जब महिलाओं ने मुझसे कहा कि हम लोग कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं ,लेकिन यहां से शराब की दुकान नहीं हटती. शराबी महिलाओं को परेशान करते हैं और यह दुकान जिस पर मैंने पत्थर मारा है वह निश्चित जगह है लिहाजा शासन को तुरंत दुकान बंद कर देनी चाहिए. उमा का पत्र साफ जाहिर कर रहा है कि आप उमा भारती शराब दुकानों को बंद कराने के लिए सड़क पर उतर आई हैं. अपने पत्र में उन्होंने शराब दुकानें खुलवाने के लिए सरकार को जिम्मेदार माना है.

uma bharti vandalized a liquor shop
बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

बीजेपी की दोगली नीति
शराब की दुकान में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा तोड़फोड़ करने के मामले में कमलनाथ ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा दोगली राजनीति कर रही है. शिवराज सिंह चौहान शराब सस्ती कर रहे हैं वहीं कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती जैसे उनके बड़े नेता शराबबंदी की मांग कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि वह बीजेपी कितनी दोगली राजनीति करती है. उन्होंने कहा जनता सब समक्ष रही है और वो सरकार को जवाब देगी.

बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

उमा भारती का निजी अभियान

प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि शराब बंदी उमा भारती का निजी अभियान है. उनके अभियान से पार्टी को कुछ लेना देना नहीं है. वाजपेयी ने इसे उमा भारती और प्रशासन के बीच का मामला बताया है. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गृहमंत्री से उमा भारती के तरीके से शराब बंदी का विरोध करने की परमीशन मांगी है.

बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

मैं भी ऐसे ही विरोध करना चाहता हूं- नरेंद्र सलूजा
कांग्रेस ने शराब बंदी पर बीजेपी नेता उमा भारती के अभियान और कार्रवाई को देखते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शराब की दुकान पर बीजेपी के ही बड़े नेता तोड़फोड़ कर रहे हैं इससे यह सिद्ध होता है कि मध्य प्रदेश शराब प्रदेश बन चुका है. उन्होंने उमा भारती के शराब बंदी की तरीके को देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा है कि शराब बंदी का जैसा विरोध उमा भारती ने किया है मैं भी करना चाहता हूं कृपया अनुमति दें.

बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

उमा भारती ने शराब दुकान पर फेंका था पत्थर
राजधानी में रविवार को शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का तांडव देखने को मिला. शराबबंदी को लेकर वे मुखर दिखाई दी और उन्होंने अपने अभियान की औपचारिक शुरूआत भी कर दी है. रविवार को भोपाल के बरखेड़ी इलाके में उमा भारती भारी भीड़ के साथ एक शराब की दुकान पर पहुंची. यहां उन्होंने शराब की दुकान पर पत्थर मारा, जिससे बोतल फूट गई. उमा भारती प्रदेश में शराब बंदी कराना चाहती हैं. इसके लिए वे जागरुकता अभियान और विरोध दोनों ही तरीके अपना रही हैं, हालांकि उन्हें इस मामले में प्रदेश की बीजेपी सरकार से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. उमा भारती विरोध कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार अप्रैल से नई शराब नीति लागू करने जा रही है. भोपाल में की गई शराब दुकान में तोड़फोड़ की कार्रवाई को भी पार्टी ने उमा भारती और प्रशासन के बीच का मामला बताया है. उनके अभियान से पल्ला झाड़ते हुए पार्टी ने शराब बंदी को उमा भारती का निजी अभियान बताया है. वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है.

भोपाल। उमा भारती का शराब की दुकान पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ करने के मामले पर बीजेपी ने bjp-overturned uma bharti vandalized a liquor shop) पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी ने कहा है कि यह उमा भारती का निजी मामला है. कानून हाथ में लेने के इस मामले पर उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखकर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि महिला सम्मान के लिए मुझे ऐसा करना पड़ा. दूसरी तरफ शराब बंदी पर बीजेपी नेताओं के बयान और उमा भारती के अभियान को कमलनाथ ने बीजेपी की दोगली नीति बनाया है.

uma bharti vandalized a liquor shop
बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

उमा बोली...इसलिए उठाया पत्थर
शराब की दुकान पर पत्थर फेंककर बोतलें फोड़ने के मामले पर उमा भारती ने सफाई दी है. उन्होंने सीएम शिवराज को चिट्ठी लिखकर इसकी नजह बताई है. उमा भारती ने दो टूक कहा है कि शराबबंदी सरकार को करनी होगी और जहां तक शराब मुक्ति और नशा बंदी की बात है तो वह सामाजिक अभियान से ही खत्म होगें. उमा भारती ने अपने 2 पेज के पत्र में लिखा कि मैंने जो पत्थर मारा वह महिलाओं के सम्मान में मारा और मैं भी एक महिला हूं और जब महिलाओं ने मुझसे कहा कि हम लोग कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं ,लेकिन यहां से शराब की दुकान नहीं हटती. शराबी महिलाओं को परेशान करते हैं और यह दुकान जिस पर मैंने पत्थर मारा है वह निश्चित जगह है लिहाजा शासन को तुरंत दुकान बंद कर देनी चाहिए. उमा का पत्र साफ जाहिर कर रहा है कि आप उमा भारती शराब दुकानों को बंद कराने के लिए सड़क पर उतर आई हैं. अपने पत्र में उन्होंने शराब दुकानें खुलवाने के लिए सरकार को जिम्मेदार माना है.

uma bharti vandalized a liquor shop
बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

बीजेपी की दोगली नीति
शराब की दुकान में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा तोड़फोड़ करने के मामले में कमलनाथ ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा दोगली राजनीति कर रही है. शिवराज सिंह चौहान शराब सस्ती कर रहे हैं वहीं कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती जैसे उनके बड़े नेता शराबबंदी की मांग कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि वह बीजेपी कितनी दोगली राजनीति करती है. उन्होंने कहा जनता सब समक्ष रही है और वो सरकार को जवाब देगी.

बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

उमा भारती का निजी अभियान

प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा कि शराब बंदी उमा भारती का निजी अभियान है. उनके अभियान से पार्टी को कुछ लेना देना नहीं है. वाजपेयी ने इसे उमा भारती और प्रशासन के बीच का मामला बताया है. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गृहमंत्री से उमा भारती के तरीके से शराब बंदी का विरोध करने की परमीशन मांगी है.

बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

मैं भी ऐसे ही विरोध करना चाहता हूं- नरेंद्र सलूजा
कांग्रेस ने शराब बंदी पर बीजेपी नेता उमा भारती के अभियान और कार्रवाई को देखते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शराब की दुकान पर बीजेपी के ही बड़े नेता तोड़फोड़ कर रहे हैं इससे यह सिद्ध होता है कि मध्य प्रदेश शराब प्रदेश बन चुका है. उन्होंने उमा भारती के शराब बंदी की तरीके को देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा है कि शराब बंदी का जैसा विरोध उमा भारती ने किया है मैं भी करना चाहता हूं कृपया अनुमति दें.

बीजेपी ने उमा भारती के शराब बंदी अभियान से झाड़ा पल्ला

उमा भारती ने शराब दुकान पर फेंका था पत्थर
राजधानी में रविवार को शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का तांडव देखने को मिला. शराबबंदी को लेकर वे मुखर दिखाई दी और उन्होंने अपने अभियान की औपचारिक शुरूआत भी कर दी है. रविवार को भोपाल के बरखेड़ी इलाके में उमा भारती भारी भीड़ के साथ एक शराब की दुकान पर पहुंची. यहां उन्होंने शराब की दुकान पर पत्थर मारा, जिससे बोतल फूट गई. उमा भारती प्रदेश में शराब बंदी कराना चाहती हैं. इसके लिए वे जागरुकता अभियान और विरोध दोनों ही तरीके अपना रही हैं, हालांकि उन्हें इस मामले में प्रदेश की बीजेपी सरकार से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. उमा भारती विरोध कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार अप्रैल से नई शराब नीति लागू करने जा रही है. भोपाल में की गई शराब दुकान में तोड़फोड़ की कार्रवाई को भी पार्टी ने उमा भारती और प्रशासन के बीच का मामला बताया है. उनके अभियान से पल्ला झाड़ते हुए पार्टी ने शराब बंदी को उमा भारती का निजी अभियान बताया है. वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Mar 14, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.