प्रयागराज/भोपाल मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रयागराज में दावा किया कि यूपी में फिर से भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और उन्हें खुद का एडवांस वर्जन बताया.
पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रयागराज में विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला
उमा भारती ने दावा किया कि इस बार यूपी में विपक्षियों को दहाई का आंकड़ा छूना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की, कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने कई कार्य किए हैं. उनके कार्यों की हर तरफ सराहना हो रही है. जनता ने पूरा मन बना लिया है, यूपी में फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से कमल खिलने जा रहा है.
राम मंदिर आंदोलन के वह चेहरे जिन्हें आप भूल नहीं सकते
उमा के निशाने पर कांग्रेस
यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रियता को लेकर वह बोली कि चुनाव के समय जो लोग आते हैं, उनके बारे में जनता बखूबी जानती है. चुनाव के लिए पांच साल संघर्ष करना पड़ता है. इसके लिए जेल जाने से लेकर डंडे तक खाने पड़ते हैं.
वह बोलीं कि कांग्रेस पार्टी का कभी जमाना था, तब उनके पूर्वजों ने सड़क पर संघर्ष किया था. उसी की बदौलत वे सत्ता पर काबिज हुए थे. अब माहौल बदल गया है. अब जनता परिवारवाद से ऊब चुकी है. अब बीजेपी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है.
तालिबानी जानते हैं कि भारत की तरफ बढ़े तो 'एयर स्ट्राइक तैयार' है: योगी आदित्यनाथ
सपा और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा
उमा भारती ने सपा और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि मुलायम सिंह यादव के परिवार में भगदड़ मची है. मायावती को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें कही जमीन नहीं दिखाई दे रही है. वह हमेशा आइसोलेशन में रहतीं हैं.