ETV Bharat / city

Uma Bharti Liquor Campaign: शराबबंदी को लेकर एक्शन में उमा भारती, भोपाल में फिर नया अहाता बंद कराने पहुंची

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:24 PM IST

मध्यप्रदेश में शराबबंदी के अभियान को लेकर मुखर हो रहीं पूर्व सीएम उमा भारती लगातार राजधानी भोपाल के शराब के आहातों पर जाकर उसे बंद करवाने की कोशिश में लगी हुई हैं. उमा भारती ने शराबबंदी अभियान को जारी रखने की बात कही है. (uma bharti on liquor mafia) (former cm damage bhopal liquor shop) (uma bharti liquor campaign in mp)

uma bharti liquor campaign in mp
शराबबंदी के लिए उमा भारती की कार्रवाई

भोपाल। शराबबंदी को लेकर एक्शन मोड में आईं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में शराब के अहाते बंद कराने पहुंच रहीं हैं. अयोध्या बाईपास के बाद अब उमा भारती करौंद चौराहे पहुंचीं. यहां हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शराब अहाते पहुंच उमा भारती ने कहा कि ये अहाते बंद होना चाहिए. उनके साथ बड़ी तादात में चल रहे लोगों ने यहां नारेबाजी के साथ हंगामा किया. (uma bharti on liquor mafia)

शराबबंदी के लिए उमा भारती की कार्रवाई

शराबबंदी के लिए उमा का एक्शन: उमा भारती ने तय तारीख से पहले ही शराबबंदी को लेकर एक्शन दिखाना शुरु कर दिया है. इसकी शुरुआत राजधानी भोपाल से उन्होंने कर दी है. मंगलवार को पूर्व सीएम पहले तो एक शराब के दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी. उसके बाद वे खुद की जान को खतरा बताया. अब फिर से वे सड़कों पर उतर शराब के अहाते बंद कराने में जुट गई हैं. पूर्व सीएम ने शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखने की बात कही है.(former cm damage bhopal liquor shop)

Uma Bharti On Liquor Mafia: उमा भारती ने खुद की जान को बताया खतरा, कहा-कभी भी मुझ पर हमला कर सकते हैं शराब माफिया

हर दिन एक इलाके में पहुंच रहीं उमा: इसके पहले उमा भारती भोपाल के ही अयोध्या बायपास इलाके के हनुमान और दुर्गा मंदिर के पास की शराब दुकानों को बंद कराने पहुंची थी. उमा भारती के साथ पहुंचे लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया और शराब की दुकान के फ्लैक्स फेंक दिए. अहाते में जो नेट लगी हुई थी उसे भी फाड़ दिया. एक्शन में आई उमा भारती ने शराब की दुकान के मैनेजर को बुलाकर उन्हें मंदिर के सामने कसम भी दिलाई कि वो शराब का काम आगे से नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने शराब दुकान के मैनेजर को ये नसीहत भी दी कि बेहतर है वो ये काम छोड़कर शराबंदी की मुहिम में शामिल हो जाए. सियासी हल्कों में ये सवाल किया जा रहा है कि आखिर उमा भारती नवंबर महीने के अपनी तय यात्रा के पहले अचानक एक्शन में क्यों आ गई हैं. ट्विटर पर भी वे शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़े हुए हैं, और लगभग हर दिन शराब के अहातों पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवा रही है.(uma bharti liquor campaign in mp)

भोपाल। शराबबंदी को लेकर एक्शन मोड में आईं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में शराब के अहाते बंद कराने पहुंच रहीं हैं. अयोध्या बाईपास के बाद अब उमा भारती करौंद चौराहे पहुंचीं. यहां हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शराब अहाते पहुंच उमा भारती ने कहा कि ये अहाते बंद होना चाहिए. उनके साथ बड़ी तादात में चल रहे लोगों ने यहां नारेबाजी के साथ हंगामा किया. (uma bharti on liquor mafia)

शराबबंदी के लिए उमा भारती की कार्रवाई

शराबबंदी के लिए उमा का एक्शन: उमा भारती ने तय तारीख से पहले ही शराबबंदी को लेकर एक्शन दिखाना शुरु कर दिया है. इसकी शुरुआत राजधानी भोपाल से उन्होंने कर दी है. मंगलवार को पूर्व सीएम पहले तो एक शराब के दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी. उसके बाद वे खुद की जान को खतरा बताया. अब फिर से वे सड़कों पर उतर शराब के अहाते बंद कराने में जुट गई हैं. पूर्व सीएम ने शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखने की बात कही है.(former cm damage bhopal liquor shop)

Uma Bharti On Liquor Mafia: उमा भारती ने खुद की जान को बताया खतरा, कहा-कभी भी मुझ पर हमला कर सकते हैं शराब माफिया

हर दिन एक इलाके में पहुंच रहीं उमा: इसके पहले उमा भारती भोपाल के ही अयोध्या बायपास इलाके के हनुमान और दुर्गा मंदिर के पास की शराब दुकानों को बंद कराने पहुंची थी. उमा भारती के साथ पहुंचे लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया और शराब की दुकान के फ्लैक्स फेंक दिए. अहाते में जो नेट लगी हुई थी उसे भी फाड़ दिया. एक्शन में आई उमा भारती ने शराब की दुकान के मैनेजर को बुलाकर उन्हें मंदिर के सामने कसम भी दिलाई कि वो शराब का काम आगे से नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने शराब दुकान के मैनेजर को ये नसीहत भी दी कि बेहतर है वो ये काम छोड़कर शराबंदी की मुहिम में शामिल हो जाए. सियासी हल्कों में ये सवाल किया जा रहा है कि आखिर उमा भारती नवंबर महीने के अपनी तय यात्रा के पहले अचानक एक्शन में क्यों आ गई हैं. ट्विटर पर भी वे शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़े हुए हैं, और लगभग हर दिन शराब के अहातों पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवा रही है.(uma bharti liquor campaign in mp)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.