भोपाल। भाजपा की दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर भाजपा शासित राज्य में शराब नीति पर उनके हस्तक्षेप की मांग की. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लागू की गई शराब नीति पर चिंता व्यक्त करते हुए, भारती ने कहा कि वह कुछ महीनों से इसका विरोध कर रही हैं, लेकिन अब वह घुटन महसूस कर रही हैं. इससे पहले भारती ने इस मुद्दे पर या तो शराब की दुकान पर पत्थर फेंककर या फिर शराब की दुकानों के सामने धरना देकर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करके इस मुद्दे पर सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, उन्होंने पहली बार इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाया.
-
1.मैंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी को एक पत्र लिखा है, मैं उसको सार्वजनिक कर रही हूं। pic.twitter.com/mdlbveponZ
— Uma Bharti (@umasribharti) July 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1.मैंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी को एक पत्र लिखा है, मैं उसको सार्वजनिक कर रही हूं। pic.twitter.com/mdlbveponZ
— Uma Bharti (@umasribharti) July 9, 20221.मैंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी को एक पत्र लिखा है, मैं उसको सार्वजनिक कर रही हूं। pic.twitter.com/mdlbveponZ
— Uma Bharti (@umasribharti) July 9, 2022
उमा भारती ने पत्र को सार्वजनिक किया: उमा भारती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लेटर को सार्वजनिक किया. अपने तीन पन्नों के पत्र में, भारती ने चौहान पर यह कहते हुए हमला किया है कि, आप (शिवराज) मेरा बहुत सम्मान करते हैं और साथ ही आप मुझे अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं पार्टी के नियमों के खिलाफ नहीं जाती, लेकिन मैं उन विषयों से समझौता नहीं करती जो कि हैं मेरे विश्वास से जुड़ा हुआ है. भारती ने आगे उल्लेख किया कि, जब भी उन्होंने सीएम चौहान के साथ शराब नीति के मुद्दे पर चर्चा की, तो उन्होंने हमेशा गोपनीयता बनाए रखी, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. उन्होंने आगे लिखा, मध्य प्रदेश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध की मांग मेरा निजी अहंकार नहीं है. बल्कि यह महिलाओं के सम्मान, परिवारों की सुरक्षा का विषय है, जो सीधे तौर पर युवाओं की आजीविका और सामाजिक सद्भाव से जुड़ा है.
इनपुट - आईएएनएस