कोरिया/भोपाल। भरतपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में रमदहा जलप्रपात में होली के अगले दिन 13 युवक पिकनिक मनाने आये. रामदहा जलप्रपात में एमपी के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतक दो युवकों की शिनाख्त विमल गुप्ता, रामकिशोर पटेल और दीपक गुप्ता के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में 24 घंटे में 27 वारदात : शराबी पति की पत्थर से कूचकर हत्या, भैया-भाभी का विवाद सुलझाने गए युवक की मौत
जानें क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, रमदहा जल प्रपात में पिकनिक मनाने एमपी के उमरिया जिले के मानपुर इलाके से तेरह युवक पिकनिक मनाने आये थे. इस दौरान नहाते समय तीन युवक गहरे पानी में डूब गए. इसमें से दो युवकों के शव उसी समय बरामद कर लिये गए. जबकि एक युवक दीपक गुप्ता की लाश नहीं मिली थी. उसकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी रही, और उसके शव को भी बरामद कर लिया. होली के अगले दिन यहां पिकनिक मनाने कई लोग आए हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटाडोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो युवकों की लाश को पानी से बाहर निकाला.
सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन लापरवाह
यह पहला मामला नहीं है जब यहां ऐसा हादसा हुआ है. इसके पहले भी इस जलप्रपात में कई घटना हो चुकी है. लेकिन सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है. पुलिस जांच में जुटी है और साथी युवकों से पूछताछ कर रही है.