ETV Bharat / city

MP के दो शिक्षकों को मिलेगा शिक्षक सम्मान, पांच सितंबर को होंगे सम्मानित - 2020 शिक्षक सम्मान की घोषणा

मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को इस बार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा. जिनमें एक शिक्षक टीकमगढ़ जिले के हैं तो दूसरे छिंदवाड़ा जिले के हैं. इन दोनों शिक्षकों को पांच सितंबर को सम्मानित किया जाएगा.

bhopal news
भोपाल न्यूज
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:09 PM IST

भोपाल। 2020 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. इस बार शिक्षा मंत्रालय की ओर से 47 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. जिसमें मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों का नाम भी शामिल है. इसमें प्रदेश के टीकमगढ़ ओर छिंदवाड़ा जिले के शिक्षकों का नाम चयनित किया गया है.

2020 के शिक्षक सम्मान की लिस्ट
2020 के शिक्षक सम्मान की लिस्ट

स्कूल शिक्षा विभाग और साक्षरता विभाग ने वर्ष 2020 के लिए पुरुस्कार प्राप्तकर्ताओं का चयन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्र जूरी का गठन किया था. जिसमें ज्यूरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 153 शिक्षकों की समीक्षा करने के बाद सभी 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की चयन समितियों और 7 संगठन चयन समितियों द्वारा इन शिक्षकों के नाम तय किए हैं. जिनमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पदस्थ संजय कुमार जैन और छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ अखिलेश्वर पाठक को सम्मानित किया जाएगा.

प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान दिया जाता है. जिसमें देशभर के स्कूलों से शिक्षकों का चयन होता है. इस पुरस्कार के लिए शिक्षकों के अनूठे योगदान को देखा जाता है.जिन शिक्षक के संकल्प से न केवल स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हुआ हो बल्कि विद्यार्थियों का जीवन भी सम्रद्ध हुआ है, ऐसे शिक्षकों को प्रतिवर्ष 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरकार दिया जाता है.

भोपाल। 2020 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. इस बार शिक्षा मंत्रालय की ओर से 47 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. जिसमें मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों का नाम भी शामिल है. इसमें प्रदेश के टीकमगढ़ ओर छिंदवाड़ा जिले के शिक्षकों का नाम चयनित किया गया है.

2020 के शिक्षक सम्मान की लिस्ट
2020 के शिक्षक सम्मान की लिस्ट

स्कूल शिक्षा विभाग और साक्षरता विभाग ने वर्ष 2020 के लिए पुरुस्कार प्राप्तकर्ताओं का चयन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्र जूरी का गठन किया था. जिसमें ज्यूरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 153 शिक्षकों की समीक्षा करने के बाद सभी 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की चयन समितियों और 7 संगठन चयन समितियों द्वारा इन शिक्षकों के नाम तय किए हैं. जिनमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पदस्थ संजय कुमार जैन और छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ अखिलेश्वर पाठक को सम्मानित किया जाएगा.

प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान दिया जाता है. जिसमें देशभर के स्कूलों से शिक्षकों का चयन होता है. इस पुरस्कार के लिए शिक्षकों के अनूठे योगदान को देखा जाता है.जिन शिक्षक के संकल्प से न केवल स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हुआ हो बल्कि विद्यार्थियों का जीवन भी सम्रद्ध हुआ है, ऐसे शिक्षकों को प्रतिवर्ष 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरकार दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.