भोपाल। एक आम साढ़े चार किलो का..सुनकर चौंक गए होंगे आप,लेकिन यह सच है. मध्यप्रदेश के धार के राजपुरा गांव के पास दो किसान भाइओं ने अपने आम के बगीचे में ऐसा कर दिखाया है. आम के इस बगीचे की सिर्फ यही खासियत नहीं है बल्कि यहां अमेरिकन, मैक्सिकन और अफगानिस्तान के टॉप ब्रांडेड आम भी उगाए जा रहे हैं. इतना ही नही एक ही पेड पर उगने वाले 50 से ज्यादा आमों का शेप भी एक दूसरे से अलग है. देखिए ये रिपोर्ट
दो भाईओं की 35 बीघा जमीन पर है आम का बगीचा
आम के पेड़ों पर आई यह बहार संभव हो रही है इन दो किसान भाईओं की मेहनत से जो अपने खेत और आम के पेड़ों पर लदे फलों की बच्चों की तरह देखभाल करते हैं. खास बात यह है कि इस बाग में आज 50 से ज्यादा वैरायटी के आम पैदा हो रहे हैं. इसमें देसी लंगड़ा,चौसा, मलिहाबादी, बादाम, केसर, सिंदूरी जैसी देसी वैरायटी तो हैं ही, तो विदेशी नस्ल के टॉप ब्रांड आम भी यहां मौजूद हैं.
साढ़े चार किलो का अफगानी और 2 किलो का मैक्सिकन आम भी
आम के इस बाग में मौजूद अफगानिस्तान के साढ़े चार किलों के अमरापुरी और 2 किलो का एक मैक्सिकन पटपल आम को लोग खाकर नहीं सिर्फ देखकर ही वाह..वाह और इट्स ब्युटीफुल कहने को मजबूर हो जाते हैं.