ETV Bharat / city

देखा है! साढ़े चार किलो का आम, धार के दो भाई उगा रहे अमेरिकन, मैक्सिकन और अफगानी Mango - देखा है! साढ़े चार किलो का आम

मध्यप्रदेश के धार में राजपुरा गांव दो किसान भाई रामेश्वर अगलेचा व जगदीश अगलेचा ने 10 साल पहले 35 बीघा के अनपे खेत में 2000 आम के पौधे लगाए थे. ये पौधे अब फल देने लगे हैं.

dhar-mp growing 4 and half kg mango
देखा है! साढ़े चार किलो का आम
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 11:18 PM IST

भोपाल। एक आम साढ़े चार किलो का..सुनकर चौंक गए होंगे आप,लेकिन यह सच है. मध्यप्रदेश के धार के राजपुरा गांव के पास दो किसान भाइओं ने अपने आम के बगीचे में ऐसा कर दिखाया है. आम के इस बगीचे की सिर्फ यही खासियत नहीं है बल्कि यहां अमेरिकन, मैक्सिकन और अफगानिस्तान के टॉप ब्रांडेड आम भी उगाए जा रहे हैं. इतना ही नही एक ही पेड पर उगने वाले 50 से ज्यादा आमों का शेप भी एक दूसरे से अलग है. देखिए ये रिपोर्ट

देखा है! साढ़े चार किलो का आम

दो भाईओं की 35 बीघा जमीन पर है आम का बगीचा

आम के पेड़ों पर आई यह बहार संभव हो रही है इन दो किसान भाईओं की मेहनत से जो अपने खेत और आम के पेड़ों पर लदे फलों की बच्चों की तरह देखभाल करते हैं. खास बात यह है कि इस बाग में आज 50 से ज्यादा वैरायटी के आम पैदा हो रहे हैं. इसमें देसी लंगड़ा,चौसा, मलिहाबादी, बादाम, केसर, सिंदूरी जैसी देसी वैरायटी तो हैं ही, तो विदेशी नस्ल के टॉप ब्रांड आम भी यहां मौजूद हैं.

साढ़े चार किलो का अफगानी और 2 किलो का मैक्सिकन आम भी

आम के इस बाग में मौजूद अफगानिस्तान के साढ़े चार किलों के अमरापुरी और 2 किलो का एक मैक्सिकन पटपल आम को लोग खाकर नहीं सिर्फ देखकर ही वाह..वाह और इट्स ब्युटीफुल कहने को मजबूर हो जाते हैं.

भोपाल। एक आम साढ़े चार किलो का..सुनकर चौंक गए होंगे आप,लेकिन यह सच है. मध्यप्रदेश के धार के राजपुरा गांव के पास दो किसान भाइओं ने अपने आम के बगीचे में ऐसा कर दिखाया है. आम के इस बगीचे की सिर्फ यही खासियत नहीं है बल्कि यहां अमेरिकन, मैक्सिकन और अफगानिस्तान के टॉप ब्रांडेड आम भी उगाए जा रहे हैं. इतना ही नही एक ही पेड पर उगने वाले 50 से ज्यादा आमों का शेप भी एक दूसरे से अलग है. देखिए ये रिपोर्ट

देखा है! साढ़े चार किलो का आम

दो भाईओं की 35 बीघा जमीन पर है आम का बगीचा

आम के पेड़ों पर आई यह बहार संभव हो रही है इन दो किसान भाईओं की मेहनत से जो अपने खेत और आम के पेड़ों पर लदे फलों की बच्चों की तरह देखभाल करते हैं. खास बात यह है कि इस बाग में आज 50 से ज्यादा वैरायटी के आम पैदा हो रहे हैं. इसमें देसी लंगड़ा,चौसा, मलिहाबादी, बादाम, केसर, सिंदूरी जैसी देसी वैरायटी तो हैं ही, तो विदेशी नस्ल के टॉप ब्रांड आम भी यहां मौजूद हैं.

साढ़े चार किलो का अफगानी और 2 किलो का मैक्सिकन आम भी

आम के इस बाग में मौजूद अफगानिस्तान के साढ़े चार किलों के अमरापुरी और 2 किलो का एक मैक्सिकन पटपल आम को लोग खाकर नहीं सिर्फ देखकर ही वाह..वाह और इट्स ब्युटीफुल कहने को मजबूर हो जाते हैं.

Last Updated : Jul 3, 2021, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.