भोपाल। राजधानी में कचरा प्रबंधन के लिए नगर निगम भोपाल ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत अब लोगों को जागरूक करने के लिए ट्विन चैलेंज की शुरुआत की गई है.नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने इस बारे में बताया कि इस चैलेंज के तहत लोगों को अपने घरों में दो डस्टबिन एक सूखे कचरे के लिए और दूसरा गीले कचरे के लिए रखना होगा. उसके बाद इन डस्टबिन की सेल्फी लेकर भोपाल प्लस एप पर अपलोड करना होगा, जिसके बाद टीम 24 घंटे में उसे वेरीफाई करेगी और चैलेंज के तहत कुछ शॉपिंग सेंटर पर डिस्काउंट्स दिया जाएगा.
इसमें करीब 14 प्रकार के कूपन दिए गए हैं जिनमें से चार कूपन एक टाइम पर चुने जा सकते हैं. इसके साथ ही नगर निगम की वर्षा गाड़ियों पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि उनमें भी गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की व्यवस्था जल्द से जल्द की जा सके.
नगर निगम का चैलेंज के पीछे मकसद यह है कि लोग कचरे को अलग-अलग रखने के प्रति जागरुक हो और जब कचरा प्रबंधन के लिए जाएं तो उसे अलग अलग करने में ज्यादा मेहनत ना करना पड़े और प्राथमिक स्तर पर ही उसका निपटान हो जाए. यह एक तरह से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की भी तैयारी है ताकि शहर में अभी से साफ सफाई पर ध्यान दिया जा सके.