ETV Bharat / city

Traffic Diversion Bhopal: मतगणना के चलते पुरानी जेल परिसर के पास रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, रविवार को राजधानी के इन मार्गों पर जाने से बचें...

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर 17 जुलाई को नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. जानें कैसे रहेगी यातायात व्यवस्था -

Traffic route will be diverted in Bhopal on Sunday
भोपाल में रविवार को रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्ट
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:55 PM IST

भोपाल। 17 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना अरेरा हिल्स स्थिति जेल मुख्यालय में होगी, जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक परिवर्तित रहेगी. हालांकि रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण इस क्षेत्र में आने वाले शासकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा. जिला न्यायलय में भी अवकाश रहेगा, फिर भी भोपाल के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

आम जनता की सुविधा के लिए डायवर्जन- प्रातः 6 बजे के बाद से आवश्यकतानुसार निम्नानुसार यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी:

पुराना कंट्रोलरूम तिराहा से जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
सब्बन चौराहा से जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
इस मार्ग से अरेरा हिल्स, नया भोपाल शहर, होशंगाबाद रोड़ की ओर जाने के लिए मालवीय नगर तिराहा, पत्रकार भवन तिराहा, बिरला मंदिर रोड़ होकर एमपी नगर की ओर तथा पत्रकार भवन तिराहा से अंकुर स्कूल तिराहा होकर नया भोपाल शहर की ओर आवागमन कर सकेंगे.
वल्लभ भवन रोटरी, अरेरा एक्सचेंज तिराहा से कौर्ट चौराहा, जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. अतः अरेरा एक्सचेंज तिराहा, व्यापम चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, डीबी मॉल रोटरी से जहांगीराबाद पुराना भोपाल शहर की ओर जाने वाले यातायात के लिये मैदामील रोड, जिंसी धर्मकांटा होकर आवागमन कर सकेंगे.

Gwalior Municipal Corporation: रविवार सुबह 9 बजे से होगी मतगणना शुरु, पार्षदों के दोपहर तक आएंगे रुझान, महापौर के लिए रात 8 बजे तक करना पड़ेगा इंतजार

पार्किंग व्यवस्था:

मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग जेल मुख्याल मैदान में पार्क की जा सकेंगी.
प्रत्याशियों के वाहन जेल मुख्यालय रोटरी से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र रोड़ पर पार्किंग की जा सकेगी.
मतगणन कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि पुराना कंट्रोल रूम तिराहा की तरफ से आते हैं, तो उनके वाहन लाल परेड ग्राउड/एमएल रेस्ट हाउस रोड़ पर पार्क किए जा सकेंगे.
मतगणना कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि नया शहर से मतगणना स्थल की ओर आते हैं, तो उनके वाहन वल्लभ भवन रोटरी से कोर्ट चौराहा के बीच सड़क के दोनों ओर पार्क किये जा सकेंगे.
मतगणना कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि सब्बन चौराहा से मतगणना स्थल की आते हैं, तो उनके वाहन पुलिस आईटीआई ग्राउण्ड में पार्क किये जा सकेंगे.

आकस्मिक स्थिति में जाने वाले व्यक्ति नजदीकी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर सूचना दे सकते हैं.

भोपाल। 17 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना अरेरा हिल्स स्थिति जेल मुख्यालय में होगी, जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक परिवर्तित रहेगी. हालांकि रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण इस क्षेत्र में आने वाले शासकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा. जिला न्यायलय में भी अवकाश रहेगा, फिर भी भोपाल के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

आम जनता की सुविधा के लिए डायवर्जन- प्रातः 6 बजे के बाद से आवश्यकतानुसार निम्नानुसार यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी:

पुराना कंट्रोलरूम तिराहा से जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
सब्बन चौराहा से जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
इस मार्ग से अरेरा हिल्स, नया भोपाल शहर, होशंगाबाद रोड़ की ओर जाने के लिए मालवीय नगर तिराहा, पत्रकार भवन तिराहा, बिरला मंदिर रोड़ होकर एमपी नगर की ओर तथा पत्रकार भवन तिराहा से अंकुर स्कूल तिराहा होकर नया भोपाल शहर की ओर आवागमन कर सकेंगे.
वल्लभ भवन रोटरी, अरेरा एक्सचेंज तिराहा से कौर्ट चौराहा, जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. अतः अरेरा एक्सचेंज तिराहा, व्यापम चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, डीबी मॉल रोटरी से जहांगीराबाद पुराना भोपाल शहर की ओर जाने वाले यातायात के लिये मैदामील रोड, जिंसी धर्मकांटा होकर आवागमन कर सकेंगे.

Gwalior Municipal Corporation: रविवार सुबह 9 बजे से होगी मतगणना शुरु, पार्षदों के दोपहर तक आएंगे रुझान, महापौर के लिए रात 8 बजे तक करना पड़ेगा इंतजार

पार्किंग व्यवस्था:

मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग जेल मुख्याल मैदान में पार्क की जा सकेंगी.
प्रत्याशियों के वाहन जेल मुख्यालय रोटरी से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र रोड़ पर पार्किंग की जा सकेगी.
मतगणन कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि पुराना कंट्रोल रूम तिराहा की तरफ से आते हैं, तो उनके वाहन लाल परेड ग्राउड/एमएल रेस्ट हाउस रोड़ पर पार्क किए जा सकेंगे.
मतगणना कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि नया शहर से मतगणना स्थल की ओर आते हैं, तो उनके वाहन वल्लभ भवन रोटरी से कोर्ट चौराहा के बीच सड़क के दोनों ओर पार्क किये जा सकेंगे.
मतगणना कार्य में लगे गणना अभिकर्ता यदि सब्बन चौराहा से मतगणना स्थल की आते हैं, तो उनके वाहन पुलिस आईटीआई ग्राउण्ड में पार्क किये जा सकेंगे.

आकस्मिक स्थिति में जाने वाले व्यक्ति नजदीकी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर सूचना दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.