ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 7:31 PM IST

3 pm top news
एमपी टॉप न्यूज

सत्यनारायण की कथा controversy: हिंदू धर्म soft target क्यों, नरोत्तम मिश्रा बोले- सख्त कार्रवाई होगी

सत्यनारायण की कथा controversy: फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल को लेकर चल रहे विवाद में अब मध्य प्रदेश की भी एंट्री हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्मकार जानबूझकर हिंदू धर्म को टारगेट करते हैं. इस मामले में डीजीपी को जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम शिवराज के लिए सिरदर्द बने कई मंत्री! बेतुके बोल से हो रही किरकिरी, विपक्ष भी है हमलावर

शिवराज सरकार के मंत्रियों के लगातार आ रहे विवादित बयान खुद सीएम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. यही कारण है कि कांग्रेस को लगातार शिवराज सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल रहा है. इस रिपोर्ट में जानें हाल ही में किस मंत्री ने क्या कहा, जिससे बढ़ी सीएम शिवराज की मुश्किलें.

MP Vaccination Maha Abhiyan: 4 माह में पूरी आबादी को मिल सकता है सुरक्षा कवच!

भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरा चरण के तहत आज सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लग रहा है, अभी तक 1700 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन, जितने सेंटरों पर कोवैक्सीन का लगा था डोज, उतने ही सेंटर पर लगेगा कोविशील्ड का सेकंड डोज.

कमलनाथ का शिव'राज' पर बड़ा हमला: नेमावर हत्याकांड की हो CBI जांच, अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

नेमावर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

चाहे नियम तोड़ो, कानून तोड़ो ! बस काम होना चाहिए: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की 'दबंगई'

राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को कानून और नियम तोड़ने से कोई परहेज नहीं. ये बात उन्होंने खुद कही है. बजरंगगढ़ सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि मैंने अधिकारियों को खुद कहा था, नियम तोड़ो-कानून तोड़ो लेकिन सड़क बननी चाहिए.

पानी के टैंकर पर माननीयों के कब्जे से बेबस नगर निगम! प्यास से बेहाल आम आदमी

जबलपुर(Jabalpur)शहर के नगर निगम(nagar nigam jabalpur) के टैंकर शाखा के अधिकारी का ऑडियो वायरल Audio Viral हो रहा है. शहर में हो रही पानी की किल्लत को लेकर जब एक फरियादी ने अधिकारी को कॉल किया तो अधिकारी ने कहा कि नगर निगम के पानी के टैंकर पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कब्जा कर लिया.अब पानी देने की कोई व्यवस्था नहीं है.

बेबस बस्ती! पेड़ की छांव में बच्चे सीख रहे 'अ' से अनार, गर्मी से लड़ गढ़ रहे भविष्य

नीमच (Neemuch)चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन (child relief mission foundation neemuch)नीमच जिले के स्कीम नंबर 36 बी बस्ती के गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. जहां एक पेड़ के नीचे इस स्कूल को संचालित किया जाता है. फाउंडेशन की 10 सदस्यीय टीम हर रोज इन बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है.

सरकारी लापरवाही से 'लबालब' लाखों का धान! रेट बढ़ाने पर अड़े मिलर्स, साल भर से खुले में सड़ रहा 'निवाला'

बीते एक साल से धान खरीदने के बाद उसकी मिलिंग का काम नहीं हो पा रहा है. यहां के मिलर्स प्रति कुंटल मिलिंग का रेट बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे में यहां खुले में रखा लाखों रुपए का धान खराब हो रहा है.

कांग्रेस हुई क्वारंटीन, आने वाले 100 सालों तक नहीं उबर पाएगी -सिंधिया

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा के दौरे पर हैं. नीमच में उन्होंने कोरोना पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में बीजेपी ने तन-मन-धन से पीड़ितों की मदद की, जबकि कांग्रेस का कोई भी नेता और कार्यकर्ता नजर तक नहीं आए.

काले झंडे लहराते सिंधिया के काफिले के सामने आ गई कांग्रेसी महिला, फिर पुलिस ने यूं दबोचा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को नीमच दौर के दौरान कांग्रेसे कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. विरोध-प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि बाद में पुलिस ने तीन काग्रेंसी नेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

सत्यनारायण की कथा controversy: हिंदू धर्म soft target क्यों, नरोत्तम मिश्रा बोले- सख्त कार्रवाई होगी

सत्यनारायण की कथा controversy: फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल को लेकर चल रहे विवाद में अब मध्य प्रदेश की भी एंट्री हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्मकार जानबूझकर हिंदू धर्म को टारगेट करते हैं. इस मामले में डीजीपी को जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम शिवराज के लिए सिरदर्द बने कई मंत्री! बेतुके बोल से हो रही किरकिरी, विपक्ष भी है हमलावर

शिवराज सरकार के मंत्रियों के लगातार आ रहे विवादित बयान खुद सीएम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. यही कारण है कि कांग्रेस को लगातार शिवराज सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल रहा है. इस रिपोर्ट में जानें हाल ही में किस मंत्री ने क्या कहा, जिससे बढ़ी सीएम शिवराज की मुश्किलें.

MP Vaccination Maha Abhiyan: 4 माह में पूरी आबादी को मिल सकता है सुरक्षा कवच!

भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरा चरण के तहत आज सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लग रहा है, अभी तक 1700 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन, जितने सेंटरों पर कोवैक्सीन का लगा था डोज, उतने ही सेंटर पर लगेगा कोविशील्ड का सेकंड डोज.

कमलनाथ का शिव'राज' पर बड़ा हमला: नेमावर हत्याकांड की हो CBI जांच, अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

नेमावर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

चाहे नियम तोड़ो, कानून तोड़ो ! बस काम होना चाहिए: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की 'दबंगई'

राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को कानून और नियम तोड़ने से कोई परहेज नहीं. ये बात उन्होंने खुद कही है. बजरंगगढ़ सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि मैंने अधिकारियों को खुद कहा था, नियम तोड़ो-कानून तोड़ो लेकिन सड़क बननी चाहिए.

पानी के टैंकर पर माननीयों के कब्जे से बेबस नगर निगम! प्यास से बेहाल आम आदमी

जबलपुर(Jabalpur)शहर के नगर निगम(nagar nigam jabalpur) के टैंकर शाखा के अधिकारी का ऑडियो वायरल Audio Viral हो रहा है. शहर में हो रही पानी की किल्लत को लेकर जब एक फरियादी ने अधिकारी को कॉल किया तो अधिकारी ने कहा कि नगर निगम के पानी के टैंकर पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कब्जा कर लिया.अब पानी देने की कोई व्यवस्था नहीं है.

बेबस बस्ती! पेड़ की छांव में बच्चे सीख रहे 'अ' से अनार, गर्मी से लड़ गढ़ रहे भविष्य

नीमच (Neemuch)चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन (child relief mission foundation neemuch)नीमच जिले के स्कीम नंबर 36 बी बस्ती के गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. जहां एक पेड़ के नीचे इस स्कूल को संचालित किया जाता है. फाउंडेशन की 10 सदस्यीय टीम हर रोज इन बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है.

सरकारी लापरवाही से 'लबालब' लाखों का धान! रेट बढ़ाने पर अड़े मिलर्स, साल भर से खुले में सड़ रहा 'निवाला'

बीते एक साल से धान खरीदने के बाद उसकी मिलिंग का काम नहीं हो पा रहा है. यहां के मिलर्स प्रति कुंटल मिलिंग का रेट बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे में यहां खुले में रखा लाखों रुपए का धान खराब हो रहा है.

कांग्रेस हुई क्वारंटीन, आने वाले 100 सालों तक नहीं उबर पाएगी -सिंधिया

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा के दौरे पर हैं. नीमच में उन्होंने कोरोना पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में बीजेपी ने तन-मन-धन से पीड़ितों की मदद की, जबकि कांग्रेस का कोई भी नेता और कार्यकर्ता नजर तक नहीं आए.

काले झंडे लहराते सिंधिया के काफिले के सामने आ गई कांग्रेसी महिला, फिर पुलिस ने यूं दबोचा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को नीमच दौर के दौरान कांग्रेसे कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. विरोध-प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि बाद में पुलिस ने तीन काग्रेंसी नेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.