मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज आंध्र प्रदेश के तिरुमला मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की.
वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए 31 जुलाई तक आधार नंबर को अपडेट करना अनिवार्य है. एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था लागू होने के बाद हितग्राहियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि लाखों हितग्राही ऐसे हैं जिनके आधार नंबर अपडेट नहीं हुए हैं.
रेलवे ने सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द कर दिया है. जिसके बाद भोपाल रेल मंडल को अब 12 अगस्त तक निरस्त की गई ट्रेनों का किराया यात्रियों को लौटाएगा.
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अब 1 जुलाई से भोपाल से नए शहरों के लिए उड़ान नहीं भरेगी. 1 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस की राजा भोज एयरपोर्ट से प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही थीं. जो अब रद्द कर दी गई हैं. वहीं नहीं उड़ानों की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. पढ़िए पूरी खबर..
इंदौर शहर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, ऐसे में संक्रमितों का आकड़ा कुल 4575 तक पहुंच गया है. इसमें लगातार मरीजों की मौत की खबर भी सामने आ रही है, जिसमें शुक्रवार को संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई.
मिलावटखोरों के खिलाफ अब खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है. खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ जगह दूध और पनीर में मिलावट की जा रही है, जिसके तहत कई दुकानों से पनीर और दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
आरटीओ कार्यालय में भीड़ रोकने के लिए अब सिर्फ 2 घंटे ही लाइसेंस बनेंगे. इसके लिए अधिकारियों ने सुबह 11 से लेकर 1 बजे तक का समय निर्धारित किया है. इस समय में सिर्फ लाइसेंस बनवाने के आवेदक ही आरटीओ कार्यालय में प्रवेश ले सकेंगे.
विदिशा में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने विधायक शशांक भार्गव के बयान को सही ठहराया.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है, जबकि शिवराज सरकार से जनता परेशान हो चुकी है.
एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका लगातार असर उपभोक्ताओं पर हो रहा है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 87.77 रुपए प्रति/लीटर, तो डीजल की कीमत 79.62 रुपए प्रति/लीटर दर्ज की गई है.