आज इन खबरों पर रहेगी नजर
1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में रहेंगे. गृहमंत्री के दौरे के मददेनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी के चलते श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में ड्रोन तैनात किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. MP के बीजेपी विधायक के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, 29 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप
बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा और उनकी पत्नी के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है. इस मामले में CBI ने पटवा के इंदौर और भोपाल स्थित घर पहुंचकर जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए हैं. पढ़िए पूरी खबर
2. उपचुनाव से दिग्विजय की दूरी बनी चर्चा का विषय, प्रचार में भी नहीं आ रहे नजर, बीजेपी ने कसे तंज
एमपी में तीन विधानसभा क्षेत्रों जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव के साथ ही खंडवा संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव का प्रचार का रंग गहरा रहा है. इन चुनावों को जीतने के लिए दोनों ही दल पूरा जोर लगाए हुए हैं और प्रचार में ताकत भी झोंक चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गैरहाजरी चचार्ओं का विषय बनी हुई है. भाजपा की ओर से लगातार दिग्विजय सिंह की गैर हाजिरी को लेकर तंज कसे जा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर
3. कैलाश विजयवर्गीय, पंकजा मुंडे ने जनसभा को किया संबोधित, मुंडे ने मराठी में दिया भाषण
खंडवा में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे चुनाव प्रचार करने बुरहानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और नंदकुमार सिंह चौहान को याद भी किया. पढ़िए पूरी खबर
4. पंकजा मुंडे ने इंदौर में भगवान हनुमान का लिया आशीर्वाद, खंडवा पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए किया चुनाव प्रचार
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार करने बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और एमपी बीजेपी की सह प्रभारी पंकजा मुंडे पहुंची. पंकजा ने खंडवा जाकर प्रचार करने से पहले पंकजा मुंडे ने इंदौर में पितृ पर्वत पर भगवान हनुमान के दर्शन किए. पढ़िए पूरी खबर
5. कमलनाथ ने उठाई अतिथि शिक्षकों की आवाज, सीएम को पत्र में लिखा- सहानुभूति से करें विचार
पूर्व सीएम कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि शिक्षकों के रिक्त पदों में नियमित भर्ती होने से वर्तमान में करीब 12 हजार अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं. इनकी समस्या का सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समुचित निर्णय किया जाना आवश्यक है. पढ़िए पूरी खबर
6. Video नमाज रुकवाने पहुंची प्रज्ञा ठाकुर बोलीं स्कूल के मैदान में नमाज पढ़ने पर मुझे आपत्ति, हुआ विवाद
भोपाल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में बनी एक अस्थाई मस्जिद में नमाज अता की जा रही थी. इसी दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर वहां पहुंच गईं और स्कूल के मैदान में बनाई गई इस अस्थाई मस्जिद में नामज पढ़ने पर आपत्ति जताई जिसके बाद विवाद..खड़ा हो गया. पढ़िए पूरी खबर
7. ईद के जुलूस में पुलिसकर्मियों पर फेंके गए थे विशेष प्रकार के बम, पहले से प्लान कर दिया था घटना को अंजाम
जबलपुर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों पर बम फेंकने के मामले में खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों पर विशेष प्रकार के बम फेंके गए थे. इस मामले में पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि यह घटना पहले से प्लान करके की गई. पढ़िए पूरी खबर
8. सरकार का दावा- खाद की कोई कमी नहीं, सच यह है कि किसानों को खाद की जगह मिल रही लाठियां
शासन और प्रशासन के लाख दावों के बाद भी किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों से ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें अन्नदाता को खाद के लिए पुलिस की लाठियां भी खाना पड़ी. कई सीहोर, मुरैना, सागर और भिंड जिले में तो किसानों को खाद के लिए सड़क पर चक्काजाम करना पड़ा. सीहोर जिले के किसानों का कहना है कि सहकारी संस्था में बही रखकर खाद मिल रही है. पढ़िए पूरी खबर
9. मंदिरों की जमीन पर होगा प्रशासन का कब्जा, पुजारियों की जगह कलेक्टर होंगे प्रशासक
उज्जैन शहर सहित प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों पर प्रशासन का कब्जा होगा. मंदिरों की जमीन के खसरे में से पुजारियों का नाम हटाकर कलेक्टर का नाम चढ़ाया जाएगा. इस कार्रवाई के पिछे प्रशासन का कहना है कि इससे विवाद नहीं होंगे. वहीं पुजारी संघ का कहना है कि हिंदू समाज मंदिरों को चलाने में सक्षम है. सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर
10. फिर बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीज, बाहर से आ रहे लोगों के अलावा वैक्सीनेशन कराने वाले भी हुए संक्रमित
नए मामलों में तेजी से इजाफा भले ही नहीं हो रहा है, लेकिन जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है. खास बात ये हैं कि हाल ही में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उनमें एक भी मरीज स्थानीय नहीं है. जो भी लोग बाहर से यहां आए हैं उनमें ही कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर
MUST READ :
1. अमेरिका में बूस्टर डोज और मिक्स एंड मैच डोज को मंजूरी, भारत में कब लगेगी तीसरी डोज ?
दुनिया के कई देशों में बूस्टर डोज़ यानि कोविड-19 वैक्सीन की अतिरिक्त डोज़ दी जा रही है. अमेरिका ने अपनी तीनों वैक्सीन के बूस्टर और मिक्स एंड मैच को मंजूरी दे दी है. क्या है ये बूस्टर डोज़ और मिक्स-एंड-मैच वैक्सीनेशन ? क्या ये भारत में भी होने वाला है ? क्यों जरूरी है ये बूस्टर डोज़ ? सब कुछ जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.
2. भारती सिंह को मिल गई थी जमानत पर आर्यन खान को नहीं, एक क्लिक में जानिये इसका जवाब
आर्यन खान बीते करीब 20 दिन से मीडिया की सुर्खियों में है. ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद सियासत भी खूब हो रही है और सोशल मीडिया पर सवाल भी खूब उठ रहे हैं. उन्हीं में से एक सवाल है कि आर्यन खान को इतने दिन बाद भी जमानत क्यों नहीं मिल रही ? इसके लिए कॉमेडियन भारती सिंह के केस का हवाला दिया जा रहा है. दरअसल भारती सिंह और आर्यन खान के केस में बहुत अंतर है, इस अंतर को समझने के बाद आपको भी इन सवालों का जवाब मिल जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
EXPLAINER :
1. FATF की ग्रे लिस्ट से कितनी बढ़ेगी तंगहाल पाकिस्तान की कंगाली ?
आतंकियों का पालन-पोषण करने वाला पाकिस्तान को मनी लांड्रिंग और टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाले फाइनैंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) से फिर झटका लगा है. चौथा साल पाकिस्तान एफएटीएफ के ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं आ सका. कर्ज से पेट भरने वाले पाकिस्तान का इस पर क्या असर होगा, पढ़ें रिपोर्ट.
2. सीबीआई के पास हजारों पेंडिंग केस हैं, फिर अपनी पीठ क्यों थपथपा रहे हैं चीफ?
सीबीआई चीफ ने दावा किया है कि 2021 तक एजेंसी 75 फीसदी कन्विक्शन रेट पाने के लिए काम कर रही है. उनके इस दावे में दम नहीं दिख रहा है क्योंकि सीबीआई के पास वर्षों पुराने केस पेंडिग पड़े हैं, जानिए सीबीआई सुस्त क्यों पड़ जाती है. पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
1. MP के टुकड़े करने के पक्ष में बीजेपी! विधानसभा स्पीकर से फेस टू फेस, बोले- 'कौन नहीं चाहता अलग विंध्य प्रदेश'
"मध्य प्रदेश में अलग विंध्य प्रदेश बने यह सभी चाहते हैं" यह कहना है एमपी विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम का. उन्होंने आरक्षण और विधानसभा के कार्यों समेत कई मुद्दों पर ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ विनोद तिवारी से खास बातचीत की. पढ़ें रिपोर्ट
2. चिराग-तेजस्वी पर कन्हैया का तंज- 'चुनावी उतार-चढ़ाव में भाई-भाई और चाचा-भतीजा हो रहे अलग'
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इस समय बिहार में हैं. कन्हैया कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि चुनावी उतार-चढ़ाव में भाई-भाई और चाचा-भतीजा अलग हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
SPECIAL :
3. चुनावी वैतरणी में 'वैक्सीनेशन' की नाव से पार उतरने की तैयारी में भाजपा, यह है पार्टी का 'मेगा प्लान'
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भारतीय जनता पार्टी शासित कई राज्यों में जिस तरह से ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की कमी को लेकर हाहाकार मचा. उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे बिछी लाशों को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने उछाला गया. अब उस बात को भारतीय जनता पार्टी 100 करोड़ वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार से बताएगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.
4. पंजाब प्रभारी बनाए जाने के सवाल पर ETV Bharat से क्या बोले थे हरीश चौधरी, सुनिए उन्हीं की जुबानी
पंजाब में सियासी घमासान जारी है. इस सियासी संकट को खत्म करने के लिए अब तक परदे के पीछे से बड़ी भूमिका निभा रहे गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) में कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी (cabinet minister harish chaudhary) को आधिकारिक रूप से पंजाब का प्रभारी (Punjab in-charge Harish Chowdhary) बना दिया गया है. कुछ दिनों पहले ईटीवी भारत ने उनसे पंजाब का प्रभारी बनाए जाने की चर्चा को लेकर कुछ सवाल पूछे थे. तब क्या कुछ कहा था उन्होंने, पढ़ें पूरी स्टोरी. उनसे बातचीत की थी ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा ने.
VIDEO :
राष्ट्रपति कोविंद का बिहार दौरा : पटना में की खादी के कपड़ों की खरीदा, देखें वीडियो
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली रवाना होने से पहले पटना स्थित खादी मॉल पहुंचे. रामनाथ कोविंद ने मधुबनी में बने कुर्ता पजामा की खरीदारी की तो वहीं उनकी पत्नी और बेटी ने भागलपुरी सिल्क की साड़ियां खरीदीं. देखें वीडियो.