ETV Bharat / city

वन विहार लाया गया मंडला का बाघ, नामकरण हुआ 'शरण' - Mandla tiger brought to Van Vihar

मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व के घोड़ेला बाड़े में रखे गए नर बाघ को आज राजधानी के वन विहार लाया गया है, जहां उसे 'शरण' नाम दिया गया है.

Tiger of Mandla came to Van Vihar in Bhopal
'शरण' बाघ
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 2:45 AM IST

भोपाल। राजधानी के राष्ट्रीय वन विहार में शनिवार को नए मेहमान की आमद हुई. मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व के घोड़ेला बाड़े में रखे गए नर बाघ को राजधानी के वन विहार लाया गया, जहां उसे 'शरण' नाम दिया गया है. फिलहाल इस बाघ को 7 दिन का क्वारंटाइन दिया गया है. क्‍वारंटाइन पूरा होने के बाद, वन विहार प्रबंधन तय करेगा कि, इस बाघ को डिस्प्ले में रखा जाए या नहीं.

वन विहार लाया गया मंडला का बाघ

मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक महाराष्ट्र के मुताबिक इस बाघ ने अमरावती जिले में दो लोगों पर जानलेवा हमला किया था. इसके बाद, दिसंबर 2018 में भटक कर यह बैतूल आ गया. इस बाघ को 11 दिसंबर 2018 को बैतूल के सारणी कस्बे के रिहायशी इलाके से रेस्क्यू किया गया था. इसके बाद, इस बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया था. जहां ये बाघ एक बार फिर रिहायशी इलाके में पहुंच गया और कस्बे के कुछ लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया.

Tiger of Mandla came to Van Vihar in Bhopal
वन विहार में नए मेंहमान की आमद

वन विहार में बाघों की संख्या बढ़कर 14 हुई
बाघ शरण के वन विहार में आने के बाद, वन विहार में बाघों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. अब तक खुले में रहने का आदी शरण अब वन विहार में रहने को मजबूर होगा, ताकि लोगों को नुकसान ना पहुंच सके.

भोपाल। राजधानी के राष्ट्रीय वन विहार में शनिवार को नए मेहमान की आमद हुई. मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व के घोड़ेला बाड़े में रखे गए नर बाघ को राजधानी के वन विहार लाया गया, जहां उसे 'शरण' नाम दिया गया है. फिलहाल इस बाघ को 7 दिन का क्वारंटाइन दिया गया है. क्‍वारंटाइन पूरा होने के बाद, वन विहार प्रबंधन तय करेगा कि, इस बाघ को डिस्प्ले में रखा जाए या नहीं.

वन विहार लाया गया मंडला का बाघ

मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक महाराष्ट्र के मुताबिक इस बाघ ने अमरावती जिले में दो लोगों पर जानलेवा हमला किया था. इसके बाद, दिसंबर 2018 में भटक कर यह बैतूल आ गया. इस बाघ को 11 दिसंबर 2018 को बैतूल के सारणी कस्बे के रिहायशी इलाके से रेस्क्यू किया गया था. इसके बाद, इस बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया था. जहां ये बाघ एक बार फिर रिहायशी इलाके में पहुंच गया और कस्बे के कुछ लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया.

Tiger of Mandla came to Van Vihar in Bhopal
वन विहार में नए मेंहमान की आमद

वन विहार में बाघों की संख्या बढ़कर 14 हुई
बाघ शरण के वन विहार में आने के बाद, वन विहार में बाघों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. अब तक खुले में रहने का आदी शरण अब वन विहार में रहने को मजबूर होगा, ताकि लोगों को नुकसान ना पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.