भोपाल। मध्यप्रदेश में लोगों की सुरक्षा करने का दावा करने वाली मध्य प्रदेश पुलिस खुद अपने थाने की सुरक्षा नहीं कर पा रही है. दरअसल, शुक्रवार को राजधानी के शाहपुरा थाने में स्थित हनुमान मंदिर की दानपेटी से अज्ञात चोर पैसे चुरा कर भाग गया. शाम को घटना का पता चलने के बाद थाने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तब जाकर चोरी का पता चला.
कैसे होगी जनता की सुरक्षा?
राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि, अब थाने में घुसकर चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. जब राजधानी के थाने की ये हालात है तो इससे पूरे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं. जब थाना परिसर ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी.
घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
शाहपुरा थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर से दान पेटी से रुपए चोरी करने के लिए बदमाश मास्क लगाकर आए थे. अब सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद देर रात मामले दर्ज किया गया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में दोपहर एक युवक मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था. जिसके बाद युवक मंदिर की दानपेटी को तोड़ कर उससे रुपए निकालकर फरार हो गया. शाम को जब पुजारी आरती के लिए पहुंचे तो इस मामले का खुलासा हुआ. जब पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पहले मामला दर्ज नहीं किया गया, लेकिन बाद में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
शोकाज नोटिस जारी
थाना शाहपुरा में मंगलवार को थाना परिसर के हनुमान मंदिर से हुई चोरी के मामले में थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा को शो कॉज नोटिस जारी हुआ है. दरअसल, घटना छुपाने के कारण और वीडियो फुटेज वायरल होने के कारण उन पर यह कार्रवाई की गई है. डीसीपी जोन वन साईं कृष्णा ने आज सुबह हुई वायरलेस कांफ्रेंस के दौरान पूरे मामले में बात करते हुए तथ्य छुपाने के कारण थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई.