ETV Bharat / city

महात्मा गांधी को कहा 'देशद्रोही' कथा वाचक तरुण मुरारी बापू के खिलाफ mp में केस दर्ज

महात्मा गांधी को 'देशद्रोही' कहने पर कथा वाचक तरुण मुरारी (tarun morari bapu controversial remarks) बापू पर केस दर्ज किया गया है. नरसिंहपुर के स्टेशन थाने में (controversial remarks on mahatma gandhi) धारा 153 ,504,505 IPC के तहत मामला दर्ज किया है.

tarun morari bapu
तरुण मुरारी बापू में महात्मा गांधी को कहा देशद्रोही
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 8:01 PM IST

नरसिंहपुर। महात्मा गांधी को 'देशद्रोही' कहने पर कथा वाचक तरुण मुरारी (tarun morari bapu controversial remarks) बापू पर केस दर्ज किया गया है. नरसिंहपुर के स्टेशन थाने में (controversial remarks on mahatma gandhi) श्रीमद्भागवत की कथा सुना रहे डॉ तरुण मुरारी बापू ने कथा के दौरान महात्मा गांधी को लेकर कहा था कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दे वो कैसा राष्ट्रपिता मैं उसका विरोध करता हूं वह राष्ट्रद्रोही हैं. तरुण मुरारी बापू कथा सुनाने हरिद्वार से नरसिंहपुर आए थे.

तरुण मुरारी बापू में महात्मा गांधी को कहा देशद्रोही

कांग्रेस की आपत्ति के बाद दर्ज हुआ केस
नरसिंहपुर के छिंदवाड़ा रोड़ स्थित वीरा लॉन में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में दिए तरुण मुरारी बापू के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. कांग्रेसियों ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी. जिसपर स्टेशन गंज थाना पुलिस ने कथावाचक संत तरुण मुरारी बापू पर धारा 153 ,504,505 IPC के तहत मामला दर्ज किया है.

नरसिंहपुर। महात्मा गांधी को 'देशद्रोही' कहने पर कथा वाचक तरुण मुरारी (tarun morari bapu controversial remarks) बापू पर केस दर्ज किया गया है. नरसिंहपुर के स्टेशन थाने में (controversial remarks on mahatma gandhi) श्रीमद्भागवत की कथा सुना रहे डॉ तरुण मुरारी बापू ने कथा के दौरान महात्मा गांधी को लेकर कहा था कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दे वो कैसा राष्ट्रपिता मैं उसका विरोध करता हूं वह राष्ट्रद्रोही हैं. तरुण मुरारी बापू कथा सुनाने हरिद्वार से नरसिंहपुर आए थे.

तरुण मुरारी बापू में महात्मा गांधी को कहा देशद्रोही

कांग्रेस की आपत्ति के बाद दर्ज हुआ केस
नरसिंहपुर के छिंदवाड़ा रोड़ स्थित वीरा लॉन में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में दिए तरुण मुरारी बापू के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. कांग्रेसियों ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी. जिसपर स्टेशन गंज थाना पुलिस ने कथावाचक संत तरुण मुरारी बापू पर धारा 153 ,504,505 IPC के तहत मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.