नरसिंहपुर। महात्मा गांधी को 'देशद्रोही' कहने पर कथा वाचक तरुण मुरारी (tarun morari bapu controversial remarks) बापू पर केस दर्ज किया गया है. नरसिंहपुर के स्टेशन थाने में (controversial remarks on mahatma gandhi) श्रीमद्भागवत की कथा सुना रहे डॉ तरुण मुरारी बापू ने कथा के दौरान महात्मा गांधी को लेकर कहा था कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दे वो कैसा राष्ट्रपिता मैं उसका विरोध करता हूं वह राष्ट्रद्रोही हैं. तरुण मुरारी बापू कथा सुनाने हरिद्वार से नरसिंहपुर आए थे.
कांग्रेस की आपत्ति के बाद दर्ज हुआ केस
नरसिंहपुर के छिंदवाड़ा रोड़ स्थित वीरा लॉन में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में दिए तरुण मुरारी बापू के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. कांग्रेसियों ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी. जिसपर स्टेशन गंज थाना पुलिस ने कथावाचक संत तरुण मुरारी बापू पर धारा 153 ,504,505 IPC के तहत मामला दर्ज किया है.