वाराणसी/उज्जैन। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में भी अभिनेत्री आलिया और अभिनेता रणबीर कपूर के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Temple) में हिंदू संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध का समर्थन किया जा रहा है. अखिल भारतीय संत समिति ने विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का समर्थन किया है. साथ ही उन्हें बधाई दी और कहा कि देश के हिंदुओं के मंदिर सनातन धर्मावलंबियों के मंदिर कोई पर्यटन स्थल नहीं है कि जिस किसी को भी वीआईपी के नाम पर प्रवेश दिया जा सके.
हिंदुओं के मंदिर कोई पर्यटन स्थल नहीं : स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि मंगलवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में विधर्मी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मंदिर के अंदर प्रशासन जबरिया प्रवेश दिलाने का प्रयास कर रहा था. अखिल भारतीय संत समिति ने उन्हें रोका. साथ ही मध्य प्रदेश राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि देश के हिंदुओं के मंदिर कोई पर्यटन स्थल नहीं है, कि जिस किसी को भी वीआईपी के नाम पर प्रवेश दें. उन्होंने कहा कि " हमारे धर्म स्थल पवित्र स्थल हैं. पवित्र स्थलों पर गैर हिंदू प्रवेश प्रतिबंधित हजारों वर्षों से लिखा हुआ है. इसका पालन सुनिश्चित कराया जाए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इन लोगों का मंदिर में प्रवेश रोका है और यह सभी बधाई के पात्र है. हिंदू संगठन की किसी भी कार्यकर्ता पर पुलिसिया उत्पीड़न अगर सरकार करती है तो संतों का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे".
बता दें कि अपने बीफ के बयान के चलते रणवीर और आलिया मंगलवार को ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्रमोशन से पहले महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे लेकिन यहां हिंदू संगठनों ने जमकर इनका विरोध किया था.