मंदसौर। जिले के भोलिया गांव के स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में एक छात्र शहीद भगत सिंह नाटक में भगत सिंह का कैरेक्टर निभा रहा था. नाटक के लिए छात्र घर में खटिया पर खड़ा होकर फांसी की रिहर्सल कर रहा था, तभी अचानक खटिया खिसक गई, फांसी का फंदा उसके गले में कसने से मौत हो गई
इस घटना के बाद से ही छात्र का पूरा परिवार सदमे में है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे के पास मिले मोबाइल में भगत सिंह के नाटक का वीडियो भी मिला है. इस वीडियो में छात्र भगत सिंह का रोल करते नजर आ रहा है. हालांकि घटना के बाद परिवार के लोगों ने अब तक कुछ नहीं बोला है.
मामले में अफजलपुर थाना पुलिस के अधिकारी जब्त हुए मोबाइल और उसके वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ज्ञान सागर स्कूल के प्राचार्य और छात्र के शिक्षकों से भी पूछताछ कर रहे हैं. यह मामला सामने आने के बाद से जिले में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.