भोपाल। प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत प्राइम सपोर्ट स्कीम में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है. राज्य शासन द्वारा समिति गठन के आदेश जारी कर दिए गए हैं. राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति, प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन और उसमे आने वाली परेशानियों की समीक्षा करेगी. समिति इसके लिए जरूरी निर्णय भी लेगी.
समिति में ये हैं सदस्य
राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास, प्रमुख सचिव खाद्य उपभोक्ता संरक्षण एवं नागरिक आपूर्ति, प्रमुख सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल आदि को सदस्य बनाया गया है.