भोपाल। सीएए कानून पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने कल कानून के विरोध में मार्च किया. तो आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ संसद को दोनों सदनों से पारित होने वाले कानून को लागू न कर देश के संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संसद के पास कानून बनाने का अधिकार है और सभी सरकारों को उसका पालन भी करना होगा. केंद्र सरकार द्वारा नागरिक संशोधन कानून पर कांग्रेस मध्य प्रदेश में इसका विरोध कर रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ तौर पर इसे लागू करने से इंकार कर दिया है.
सीएम कमलनाथ के इसी बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री को ये हक नहीं है कि वो संसद से बने कानून को ही लागू न करें. अगर वे ये कानून नहीं मानते तो उन्हें सीएम पद पर भी रहने का कोई अधिकार नहीं है. कमलनाथ को सीएम पद छोड़ देना चाहिए.