ETV Bharat / city

'एक घंटे की देरी हो जाए, तो मेरी सांसें थमने लगती हैं'

CM शिवराज सिंह ने कहा कि है कोरोना की समस्या गंभीर है, लेकिन सरकार भी पूरी तरह से तैयार है. सरकार ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देगी. साथ ही रेमडेसिविर के इंजेक्शन की सप्लाई भी बढ़ाई जाएगी.

we are ready
हैं तैयार हम
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:26 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत भी बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए राज्य सरकार 8 एयर कंसंट्रेटर यूनिट लगा रही है. इसमें से चार कंप्लीट हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन, शिवपुरी, खंडवा और सिवनी में एयर कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन मिलने लगी है. मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में एयर कंसंट्रेटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है.

कोरोना की समस्या विकट, लेकिन हम तैयार हैं

'नहीं आने देंगे ऑक्सीजन की कमी'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एयर कंसंट्रेटर के अलाव राज्य सरकार ने 2 हजार एयर कंसंट्रेटर के ऑर्डर दिए हैं. बुधवार को 180 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल गए हैं. 16 अप्रेल को 750 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मिल जाएंगे. सीएम ने कहा कि मैं खुद रोज एक-एक की गिनती कर रहा हूं. सीएम ने कहा कि कहीं भी कंपनी हो उसे ढूंढो, जरूरत पड़ी तो मैं खुद भी कंपनियों से बात करूंगा. सीएम ने कहा, प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़कर 280 मीट्रिक टन हो गई है.

एक घंटा भी देरी होती है , तो सांसें मेरी थमने लगती हैं

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से भी ऑक्सीजन को लेकर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री को सुझाव दिया है कि राउरकेला और भिलाई से क्या ऑक्सीजन का टैंकर मालगाड़ी पर चढ़ाया जा सकता है. ताकि भोपाल इसे कम समय में लाया जा सके. एक घंटा भी देरी होती है , तो सांसें मेरी थमने लगती हैं. केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि भिलाई से ऑक्सीजन की और मात्रा बढ़ाई जाए.

'महामारी की संजीवनी' है OCM, हर मिनट में बनेगी पांच लीटर ऑक्सीजन

कल आएंगे 12 हजार रेमडेसीविर इंजेक्शन

प्रदेश में रेमडेसीविर इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर लगातार कोशिश चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रेमडेसीविर के 31 हजार इंजेक्शन मिल चुके हैं. 12 हजार इंजेक्शन कल सुबह तक और आ जाएंगे. सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर की कोई समस्या नहीं है, लेकिन प्राइवेट हाॅस्पिटल की चिंता है. इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए टाइअप किया जा रहा है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत भी बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए राज्य सरकार 8 एयर कंसंट्रेटर यूनिट लगा रही है. इसमें से चार कंप्लीट हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन, शिवपुरी, खंडवा और सिवनी में एयर कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन मिलने लगी है. मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में एयर कंसंट्रेटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है.

कोरोना की समस्या विकट, लेकिन हम तैयार हैं

'नहीं आने देंगे ऑक्सीजन की कमी'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एयर कंसंट्रेटर के अलाव राज्य सरकार ने 2 हजार एयर कंसंट्रेटर के ऑर्डर दिए हैं. बुधवार को 180 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल गए हैं. 16 अप्रेल को 750 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मिल जाएंगे. सीएम ने कहा कि मैं खुद रोज एक-एक की गिनती कर रहा हूं. सीएम ने कहा कि कहीं भी कंपनी हो उसे ढूंढो, जरूरत पड़ी तो मैं खुद भी कंपनियों से बात करूंगा. सीएम ने कहा, प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़कर 280 मीट्रिक टन हो गई है.

एक घंटा भी देरी होती है , तो सांसें मेरी थमने लगती हैं

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से भी ऑक्सीजन को लेकर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री को सुझाव दिया है कि राउरकेला और भिलाई से क्या ऑक्सीजन का टैंकर मालगाड़ी पर चढ़ाया जा सकता है. ताकि भोपाल इसे कम समय में लाया जा सके. एक घंटा भी देरी होती है , तो सांसें मेरी थमने लगती हैं. केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि भिलाई से ऑक्सीजन की और मात्रा बढ़ाई जाए.

'महामारी की संजीवनी' है OCM, हर मिनट में बनेगी पांच लीटर ऑक्सीजन

कल आएंगे 12 हजार रेमडेसीविर इंजेक्शन

प्रदेश में रेमडेसीविर इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर लगातार कोशिश चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रेमडेसीविर के 31 हजार इंजेक्शन मिल चुके हैं. 12 हजार इंजेक्शन कल सुबह तक और आ जाएंगे. सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर की कोई समस्या नहीं है, लेकिन प्राइवेट हाॅस्पिटल की चिंता है. इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए टाइअप किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.