भोपाल। दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरूआत करने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी उपस्थिति में सीनियर सिटीजन को टीका लगवाया. इस दौरान हमीदिया अस्पताल के पूर्व डीन एमपी मिश्रा को मंत्री सारंग खुद वैक्सीनेशन सेंटर तक ले गए, जहां उन्हें पहला टीका लगवाया गया.
पीएम ने अफवाह पर लगाया अंकुश
मंत्री विश्वास सारंग ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि समाज में जो अफवाह फैल रही थी, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन लगाकर दूर किया है, आज हमीदिया अस्पताल के पूर्व डीन एमपी मिश्रा खुद वैक्सीनेशन कराने पहुंचे हैं, यह सुखद बात है. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में बुजुर्गों को वैक्सीन लगाया जा रहा है जो एक बड़ी उपलब्धि है.
71 लाख लोगों को लगेगा टीका
दूसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर 71 लाख लोगों को टीकाकरण किया जाना है. सभी सरकारी संस्थाओं में टीकाकरण सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है. निजी संस्थाओं में 250 रुपये में टीकाकरण हो रहा है. हालांकि सुबह से ही पोर्टल के रजिस्ट्रेशन में समस्याएं आ रही हैं, ऐसे में बुजुर्ग हमीदिया हॉस्पिटल में पहुंचकर सीधे डॉक्यूमेंट जमा कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.