भोपाल। पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है, कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी है मास्क. ताकि खुद को संक्रमण से बचाया जा सके. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्केट में मास्क की डिमांड बढ़ी है, जिससे अब मार्केट में फैशन वाले मास्क आ गए हैं.
आलम ये है कि, राजधानी भोपाल में तो कपड़ा व्यापारी राजनेताओं के चेहरे वाले मास्क भी बेच रहे हैं. जिनमें पीएम मोदी, राहुल गांधी, शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ जैसे नेताओं के चेहरे वाले मास्क खूब पसंद किए जा रहे हैं. एक कपड़ा विक्रेता ने पीएम मोदी के चेहरे पर छपे अब तक 500 से 1000 मास्क तक बेचने की बात कही है.
कपड़ा व्यापारी ने बताया कि, इस मुखौटे की मांग बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि, केवल पीएम मोदी ही नहीं बल्कि सीएम शिवराज और राहुल गांधी के मास्क की भी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है. बड़ी कंपनियां भी अब मास्क डिजाइन कर रही हैं. जिनकी तेजी से मार्केट में सेलिंग हो रही है.
जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है और चुनाव की सरगर्मियां बढ़ रही हैं, उसको देखते हुए यही कहा जा सकता है कि, आने वाले समय में ऐसे मास्क बाजार में काफी नजर आएंगे. जहां कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं को मास्क पहने नजर आएंगे.