ETV Bharat / city

मैग्नीफिसेंट एमपी-2019: शासन ने विशेष सत्रों का शेड्यूल किया जारी

मैग्नीफिसेंट एमपी-2019 के अंतर्गत 18 अक्टूबर के विशेष सत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला सत्र दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक और दूसरा सत्र शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 7:57 AM IST

मैग्नीफिसेंट एमपी-2019

भोपाल। इंदौर में राज्य शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी-2019 के अंतर्गत 18 अक्टूबर के विशेष सत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला सत्र दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक और दूसरा सत्र शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

मैग्नीफिसेंट एमपी में दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक ट्यूलिप हॉल में अर्बन मोबिलिटी एवं रियल एस्टेट, मेपल हॉल में एमपी एज ए लॉजिस्टिक हब, ऑर्चिड हॉल में इण्डस्ट्री 4.0 एमपी द इमर्जिंग इनोवेशन हब और लिलक हॉल में एमपी एज द इमर्जिंग फार्मास्युटिकल्स डेस्टिनेशन विषय पर विशेष सत्र होगा.

ट्यूलिप हॉल के लिए श्रीनिवासन जैन, मेपल हॉल के लिये स्मिता शर्मा, ऑर्चिड हॉल के लिए संजय पुगालिया और लिलक हॉल के लिए रूचि भाटिया मीडिया मॉडरेटर होंगे. इसी प्रकार ट्यूलिप हॉल के सत्र के लिए प्रमुख सचिव संजय दुबे, मेपल हॉल के लिए मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, ऑर्चिड हॉल के लिए प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और लिलक हॉल के सत्र के लिए प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल समन्वयक रहेंगे.

ट्यूलिप हॉल में वक्ता-

निरंजन हीरानंदानी एमडी हीरानंदानी ग्रुप, एन. श्रीनिवासन वॉइस चैयरमेन एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर इंडिया सीमेन्ट्स और अन्टोनी डिसा चैयरमेन रैरा, मेपल हॉल में सचिन भानुशाली सीईओ गेटवे डिस्ट्रीपार्कस्, गौरव तनेजा नेशनल लीडर अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी तथा प्रणव अडानी, एमडी अडानी विल्मर.

आर्चिड हॉल में वक्ता-

अमिताभ कांत सीईओ नीति आयोग, देवजानी घोष प्रेसीडेंट नैस्कॉम एवं तेजबॉटला वीपी एवं हेड गर्व्नमेंट बिजनेस, टीसीएस.

लिलक हॉल में वक्ता-

मंदीप कुमार भण्डारी संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, बंगारूराजन संयुक्त औषधि नियंत्रक एफडीए, दिलीप संघवी एमडी सन फार्मा, वरूण गैरा सीईओ मेसर्स हेल्थ एस्योर तथा परीक्षित सेठी डायरेक्टर मेसर्स हर्बल ड्रीम्स इंदौर.

रिन्यूएबल एनर्जी पर केन्द्रित सत्र शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित होगा-

ट्यूलिप हॉल में निधि राजदान, मेपल हॉल में शुतापा पॉल, आर्चिड हॉल में निशा पोद्दार तथा लिलक हॉल में स्वाति खण्डेलवाल मीडिया मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगी.

समन्वयक-

ट्यूलिप हॉल में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, मेपल में प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव, ऑर्चिड हॉल में अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस तथा लिलक हॉल में सचिव फैज अहमद किदवई.

ट्यूलिप हॉल में वक्ता-

राजेन्द्र गुप्ता चैयरमेन ट्राईडेन्ट, श्रेयस्कर चौधरी एमडी प्रतिभा सिन्टेक्स, शिवा गनपति एमडी गोकलदास एक्सपोर्ट्स और सुधीर धींगरा एमडी ओरियन्ट क्राफ्ट.

मेपल हॉल में वक्ता-

रमेश कीमाल सीमेन्स गमेसा, सुमन्त सिन्हा एमडी रिन्यु पॉवर और सुनील जैन सीईओ हीरो फ्यूचर इनर्जीज वक्ता होंगे.

ऑर्चिड हॉल में वक्ता-

चितरंजन डार सीईओ आईटीसी फूड डिवीजन, अशोक शर्मा एमडी एवं सीईओ महिन्द्रा एग्री तथा रोहित भाटला एमडी कगोम फूड्स इंडिया लिमिटेड वक्ता रहेंगे.

लिलक हॉल में वक्ता-

अरूण नंदा चैयरमेन महिन्द्रा हॉलिडेज तथा नकुल आनंद एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आईटीसी होटल्स वक्ता होंगे.

18 अक्टूबर को शाम 4 से 5 बजे तक विशेष सत्र आयोजित होंगे. इनमें टेक्सटाईल एंड गारमेंट: स्टिचिंग फॉर यंग इंडिया, एमपी रिपॉवरिंग द कन्ट्री: अपारच्युनिटीज् इन न्यू एण्ड, रिन्यूऐबल एनर्जी, फीडिंग इंडिया: अपारच्युनिटीज् इन फूड प्रोसेसिंग तथा टूरिज्म अपारच्युनिटीज् इन एमपी इनमें शामिल हैं.

विशेष सत्र समाप्त होने के बाद शाम 7 से रात 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

भोपाल। इंदौर में राज्य शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी-2019 के अंतर्गत 18 अक्टूबर के विशेष सत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला सत्र दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक और दूसरा सत्र शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

मैग्नीफिसेंट एमपी में दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक ट्यूलिप हॉल में अर्बन मोबिलिटी एवं रियल एस्टेट, मेपल हॉल में एमपी एज ए लॉजिस्टिक हब, ऑर्चिड हॉल में इण्डस्ट्री 4.0 एमपी द इमर्जिंग इनोवेशन हब और लिलक हॉल में एमपी एज द इमर्जिंग फार्मास्युटिकल्स डेस्टिनेशन विषय पर विशेष सत्र होगा.

ट्यूलिप हॉल के लिए श्रीनिवासन जैन, मेपल हॉल के लिये स्मिता शर्मा, ऑर्चिड हॉल के लिए संजय पुगालिया और लिलक हॉल के लिए रूचि भाटिया मीडिया मॉडरेटर होंगे. इसी प्रकार ट्यूलिप हॉल के सत्र के लिए प्रमुख सचिव संजय दुबे, मेपल हॉल के लिए मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, ऑर्चिड हॉल के लिए प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और लिलक हॉल के सत्र के लिए प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल समन्वयक रहेंगे.

ट्यूलिप हॉल में वक्ता-

निरंजन हीरानंदानी एमडी हीरानंदानी ग्रुप, एन. श्रीनिवासन वॉइस चैयरमेन एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर इंडिया सीमेन्ट्स और अन्टोनी डिसा चैयरमेन रैरा, मेपल हॉल में सचिन भानुशाली सीईओ गेटवे डिस्ट्रीपार्कस्, गौरव तनेजा नेशनल लीडर अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी तथा प्रणव अडानी, एमडी अडानी विल्मर.

आर्चिड हॉल में वक्ता-

अमिताभ कांत सीईओ नीति आयोग, देवजानी घोष प्रेसीडेंट नैस्कॉम एवं तेजबॉटला वीपी एवं हेड गर्व्नमेंट बिजनेस, टीसीएस.

लिलक हॉल में वक्ता-

मंदीप कुमार भण्डारी संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, बंगारूराजन संयुक्त औषधि नियंत्रक एफडीए, दिलीप संघवी एमडी सन फार्मा, वरूण गैरा सीईओ मेसर्स हेल्थ एस्योर तथा परीक्षित सेठी डायरेक्टर मेसर्स हर्बल ड्रीम्स इंदौर.

रिन्यूएबल एनर्जी पर केन्द्रित सत्र शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित होगा-

ट्यूलिप हॉल में निधि राजदान, मेपल हॉल में शुतापा पॉल, आर्चिड हॉल में निशा पोद्दार तथा लिलक हॉल में स्वाति खण्डेलवाल मीडिया मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगी.

समन्वयक-

ट्यूलिप हॉल में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, मेपल में प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव, ऑर्चिड हॉल में अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस तथा लिलक हॉल में सचिव फैज अहमद किदवई.

ट्यूलिप हॉल में वक्ता-

राजेन्द्र गुप्ता चैयरमेन ट्राईडेन्ट, श्रेयस्कर चौधरी एमडी प्रतिभा सिन्टेक्स, शिवा गनपति एमडी गोकलदास एक्सपोर्ट्स और सुधीर धींगरा एमडी ओरियन्ट क्राफ्ट.

मेपल हॉल में वक्ता-

रमेश कीमाल सीमेन्स गमेसा, सुमन्त सिन्हा एमडी रिन्यु पॉवर और सुनील जैन सीईओ हीरो फ्यूचर इनर्जीज वक्ता होंगे.

ऑर्चिड हॉल में वक्ता-

चितरंजन डार सीईओ आईटीसी फूड डिवीजन, अशोक शर्मा एमडी एवं सीईओ महिन्द्रा एग्री तथा रोहित भाटला एमडी कगोम फूड्स इंडिया लिमिटेड वक्ता रहेंगे.

लिलक हॉल में वक्ता-

अरूण नंदा चैयरमेन महिन्द्रा हॉलिडेज तथा नकुल आनंद एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आईटीसी होटल्स वक्ता होंगे.

18 अक्टूबर को शाम 4 से 5 बजे तक विशेष सत्र आयोजित होंगे. इनमें टेक्सटाईल एंड गारमेंट: स्टिचिंग फॉर यंग इंडिया, एमपी रिपॉवरिंग द कन्ट्री: अपारच्युनिटीज् इन न्यू एण्ड, रिन्यूऐबल एनर्जी, फीडिंग इंडिया: अपारच्युनिटीज् इन फूड प्रोसेसिंग तथा टूरिज्म अपारच्युनिटीज् इन एमपी इनमें शामिल हैं.

विशेष सत्र समाप्त होने के बाद शाम 7 से रात 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

Intro:मैग्नीफिसेंट एमपी-2019 के विशेष सत्रों का शासन द्वारा शेड्यूल जारी

भोपाल | इंदौर में राज्य शासन द्वारा आयोजित किये जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी-2019 के अंतर्गत 18 अक्टूबर के विशेष सत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है . पहला सत्र दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक तथा दूसरा सत्र शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा .

मैगनीफिसेंट एमपी में दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक ट्यूलिप हॉल में अर्बन मोबिलिटी एवं रियल एस्टेट, मेपल हॉल में एमपी एज ए लॉजिस्टिक हब, ऑर्चिड हॉल में इण्डस्ट्री 4.0 एमपी द इमर्जिंग इनोवेशन हब और लिलक हॉल में एमपी एज द इमर्जिंग फार्मास्युटिकल्स डेस्टिनेशन विषय पर विशेष सत्र होगा .
Body:ट्यूलिप हॉल के लिये श्रीनिवासन जैन, मेपल हॉल के लिये स्मिता शर्मा, ऑर्चिड हॉल के लिये संजय पुगालिया तथा लिलक हॉल के लिये रूचि भाटिया, मीडिया मॉडरेटर होंगे . इसी प्रकार ट्यूलिप हॉल के सत्र के लिये प्रमुख सचिव संजय दुबे, मेपल हॉल के लिये मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, ऑर्चिड हॉल के लिये प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी तथा लिलक हॉल के सत्र के लिये प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल समन्वयक रहेंगे .

सत्र के वक्ता इस प्रकार होंगे - ट्यूलिप हॉल में निरंजन हीरानंदानी एमडी हीरानंदानी ग्रुप, एन. श्रीनिवासन वॉइस चैयरमेन एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर इंडिया सीमेन्ट्स तथा अन्टोनी डिसा चैयरमेन रैरा . मेपल हॉल में सचिन भानुशाली सीईओ गेटवे डिस्ट्रीपार्कस्, गौरव तनेजा नेशनल लीडर अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी तथा प्रणव अडानी, एमडी अडानी विल्मर .

आर्चिड हॉल में वक्ता इस प्रकार होंगे - अमिताभ कांत सीईओ नीति आयोग, देवजानी घोष प्रेसीडेंट नैस्कॉम एवं तेजबॉटला वीपी एवं हेड गर्व्नमेंट बिजनेस, टीसीएस। लिलक हॉल में वक्ता निम्नानुसार होंगे - मंदीप कुमार भण्डारी संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, बंगारूराजन संयुक्त औषधि नियंत्रक एफडीए, दिलीप संघवी एमडी सन फार्मा, वरूण गैरा सीईओ मेसर्स हेल्थ एस्योर तथा परीक्षित सेठी डायरेक्टर मेसर्स हर्बल ड्रीम्स इंदौर .

रिन्यूएबल एनर्जी पर केन्द्रित सत्र शाम 4 से 5 बजे तक निम्नानुसार आयोजित होगा - ट्यूलिप हॉल में निधि राजदान, मेपल हॉल में शुतापा पॉल, आर्चिड हॉल में निशा पोद्दार तथा लिलक हॉल में स्वाति खण्डेलवाल मीडिया मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगी . समन्वयक - ट्यूलिप हॉल में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, मेपल में प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव, ऑर्चिड हॉल में अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस तथा लिलक हॉल में सचिव फैज अहमद किदवई .

सत्र में वक्ता निम्नानुसार होंगे - ट्यूलिप हॉल में राजेन्द्र गुप्ता चैयरमेन ट्राईडेन्ट, श्रेयस्कर चौधरी एमडी प्रतिभा सिन्टेक्स, शिवा गनपति एमडी गोकलदास एक्सपोर्ट्स तथा सुधीर धींगरा एमडी ओरियन्ट क्राफ्ट .

मेपल हॉल में रमेश कीमाल सीमेन्स गमेसा, सुमन्त सिन्हा एमडी रिन्यु पॉवर और सुनील जैन सीईओ हीरो फ्यूचर इनर्जीज वक्ता होंगे . इसी प्रकार ऑर्चिड हॉल में चितरंजन डार सीईओ आईटीसी फूड डिवीजन, अशोक शर्मा एमडी एवं सीईओ महिन्द्रा एग्री तथा रोहित भाटला एमडी कगोम फूड्स इंडिया लिमिटेड वक्ता रहेंगे. लिलक हॉल में अरूण नंदा चैयरमेन महिन्द्रा हॉलिडेज तथा नकुल आनंद एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आईटीसी होटल्स वक्ता होंगे . Conclusion:18 अक्टूबर को शाम 4 से 5 बजे तक विशेष सत्र आयोजित होंगे . इनमें टेक्सटाईल एंड गारमेंट : स्टिचिंग फॉर यंग इंडिया, एमपी रिपॉवरिंग द कन्ट्री : अपारच्युनिटीज् इन न्यू एण्ड, रिन्यूऐबल एनर्जी, फीडिंग इंडिया : अपारच्युनिटीज् इन फूड प्रोसेसिंग तथा टूरिज्म अपारच्युनिटीज् इन एमपी इनमें शामिल हैं .

विषय की भूमिका के लिये 5 मिनिट, एसीएस/पीएस द्वारा प्रदेश में सेक्टरवाईस संभावनाओं के प्रस्तुतीकरण के लिये 10 मिनिट, वक्ताओं के लिये 35 मिनिट और प्रश्नोत्तर के लिये 10 मिनिट का समय निर्धारित किया गया है .

विशेष सत्र समाप्त होने के तत्पश्चात शाम 7 से रात 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.