भोपाल। नोटिस के बाद भी सरकारी बंगला खाली ना करने वाले मंत्रियों के खिलाफ संपदा संचालनालय की कार्रवाई जारी है. पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के बाद अब संपदा संचालनालय ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बंगला भी खाली करा दिया. सज्जन सिंह वर्मा का बंगला कृषि मंत्री कमल पटेल को आवंटित किया गया है.
आज संपदा संचालनालय के अधिकारी बीबी अहिरवार और उनकी टीम सज्जन सिंह वर्मा के बंगले पर पहुंची और प्रशासन की मौजूदगी में ताला तोड़कर बंगले में दाखिल हुई. बताया गया है कि यह बंगला शिवराज सिंह सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल को आवंटित हो चुका है. सज्जन सिंह वर्मा को बंगला खाली करने के संबंध में पूर्व में कई नोटिस दिए गए लेकिन समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने बंगला खाली नहीं किया. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि संपदा संचालनालय द्वारा पिछले दिनों पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के बंगले को पिछले दिनों सील कर दिया गया था.